16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. बैठक से अनुपस्थित पांच बीइओ का एक दिन का वेतन स्थगित

डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिलाधिकारी ने बैठक से अनुपस्थित रहिका, बासोपट्टी, कलुआही, मधेपुर, जयनगर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया.

Madhubani News. मधुबनी. डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिलाधिकारी ने बैठक से अनुपस्थित रहिका, बासोपट्टी, कलुआही, मधेपुर, जयनगर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कस्तूरबा कन्या विद्यालयो की समीक्षा के क्रम में मधेपुर, खजौली,बाबूबरही के कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन के विरुद्ध छात्राओं की कम उपस्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त किया. उन्होंने कस्तूरबा विद्यालयो में नामांकन के विरुद्ध शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसी प्रकार शिक्षा कोष पर शिक्षकों की उपस्थिति के समीक्षा के क्रम में जयनगर,मधेपुर,घोघरडीहा का प्रदर्शन निम्न पाया गया. उन्होंने अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. शिक्षा पोर्टल पर बच्चों की इंट्री की समीक्षा में लखनौर का प्रदर्शन सबसे निम्न पाया गया. उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयो में शतप्रतिशत छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति के साथ साथ विद्यालयो में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष रूप से फोकस करने को कहा. उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे हमरा कल हैं, इसलिए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना हम सभी का दायित्व है. जिलधिकारी ने सभी बीईओ निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत विद्यालयो का निरीक्षण कर प्रत्येक सप्ताह निरीक्षण रिपोर्ट ई शिक्षा कोष एप पर अपलोड करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शौचालय की स्थिति, पोशाक, छात्रवृति, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, पठन पाठन में गुणवत्ता सहित सभी मामलों का अनुश्रवण किये जाने को कहा. स्पष्ट किया कि अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनका उक्त दिवस का वेतन रोका जाए. केवल कमी नहीं देखें, समस्या का निदान की करें पहल जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किए जाने से के क्रम में न केवल कमियों की तलाश की जाए, बल्कि उन समस्याओं के निदान के लिए आवश्यक कदम भी उठाए जाएं. ताकि, निरीक्षण को प्रभावी बनाते हुए सकारात्मक परिणाम हासिल किया जा सकें. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद नहीं रहना चाहिए. विद्यालय शिक्षा समिति का गठन न होना या रसोई गैस की अनुपलब्धता जैसे कारण स्वीकार नहीं किए जाएंगे. ऐसे सभी विद्यालयों जिसके भवन जर्जर हैं और उनमें पठन पाठन से बच्चों के हित का नुकसान हो रहा है,ऐसे विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है. उक्त बैठक में डीपीआरओ परिमल कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें