अरेराज.प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना टीबी मुक्त भारत के तहत बहादुरपुर व मनगुरहा पंचायत का चयन किया गया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पीएचसी पीपरा द्वारा बहादुरपुर पंचायत के मुखिया ज्योति कुमारी के दरवाजे पर पीएम टीबी मुक्त भारत वर्ल्ड विजन इंडिया के तहत एक्सप्रेस हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया था. जहां मरीजों को एक्सपायरी दवा दी गयी. कैंप में 150 मरीजों की स्क्रिनिंग की गयी, जिसमें 105 लोगों का एक्सरे व 100 लोगों का एनसीडी, बीपी व सुगर की जांच की गयी, जिसमें 28 मरीज में टीबी के सिम्टम्स पाया गया. जिसकों लेकर 28 मरीजों के बलगम जांच के लिए सैम्पल लिया गया. वहीं वायरल बुखार, खासी का सीजन होने के कारण मरीजों में काफी इजाफा रहा. कैंप में मरीजों के बीच दवा भी वितरण किया गया, लेकिन जब मरीज कैम्प में मिले दवा घर लेकर गए तो कैम्प में मिले ओफॉक्सअसिन सहित कई दवा एक्सपायरी निकला. दवा पर दिसंबर 2022 में ही एक्सपायरी डेट दर्ज था. वितरण किये गए दवा में इंजेक्शन,सिरप सहित कई दवा एक्सपायरी मिले .एक्सपायरी दवा देख मरीजो में हड़कंप मच गया .सोशल मीडिया पर एक्सपायरी दवा का फोटो वायरल होने लगा. इस संबंध में कैम्प कमिनिटी कॉडिनेटर अमित पाठक ने बताया कि कैम्प में मरीजो की जांच और सैम्पल लिया गया. दवा का भी वितरण किया गया. दवा अगर एक्सपायरी वितरण किया गया है तो इसकी जबावदेही अनुमंडलीय अस्पताल की है .वहीं हेल्थ मैनेजर कुंदन कुमार ने बताया कि पीएचसी पीपरा के द्वारा हेल्थ कैम्प लगाया गया था, लेकिन दवा का उपलब्धता अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल के द्वारा कराया गया था. कैम्प में एक्सपायरी दवा कैसे पहुंची और वितरण किया गया इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है