14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News :शीशो हॉल्ट से काकरघाटी स्टेशन के बीच बाइपास रेल लाइन का हुआ स्पीडी ट्रायल

सकरी-दरभंगा रेल खंड के काकरघाटी स्टेशन से दरभंगा-सीतामढ़ी रेल खंड के शीशो हॉल्ट स्टेशन के बीच बाइपास रेल लाइन का निर्माण पूरा होने के बाद शनिवार को इसका स्पीडी ट्रायल भी ले लिया गया.

दरभंगा. सकरी-दरभंगा रेल खंड के काकरघाटी स्टेशन से दरभंगा-सीतामढ़ी रेल खंड के शीशो हॉल्ट स्टेशन के बीच बाइपास रेल लाइन का निर्माण पूरा होने के बाद शनिवार को इसका स्पीडी ट्रायल भी ले लिया गया. इसके साथ ही दरभंगा-सीतामढ़ी से जयनगर-निर्मली रेल खंड सीधे जुड़ गया. सबकुछ सही रहा तो जल्द ही इस खंड पर ट्रेनों का आवागमन आरंभ कर दिया जायेगा. इससे जहां स्थानीय यात्रियों को ट्रेनों की संख्या में होने वाली वृद्धि का लाभ मिलेगा, वहीं पूर्वोत्तर के राज्यों का राजधानी के अलावा देश की पश्चिमी व उत्तरी सीमा से सीधा रेल सहज रेल संपर्क स्थापित हो जायेगा. यानी आनेवाले समय में यह रेल खंड मेन लाइन बन जायेगी. वर्षों तक कछुए की रफ्तार से निर्माण कार्य चलने के बाद पिछले दिनों इसकी गति तेज हुई. रेल पटरी बिछा दी गयी. पैकिंग कर दी गयी. अब स्पीडी ट्रायल भी ले लिया गया है. मालूम हो कि सीआरएस निरीक्षण के बाद वहां से आदेश मिलते ही विधिवत परिचालन बाइपास लाइन से शुरू कर दिया जायेगा. बाइपास रेल लाइन पर गति परीक्षण के लिए इंजन पर चालक के रूप में दीपक कुमार तैनात थे. वहीं, इसका अनुश्रवण मुख्य लोको पायलट दिवाकर कुमार कर रहे थे. इंजन पर अभियंताओं की टीम भी मुस्तैद थी. सूत्रों की मानें तो ट्रायल में कोई बड़ी गड़बड़ी सामने नहीं आयी. 7.64 किमी लंबी बाइपास रेल लाइन की दूरी ट्रायल इंजन ने सात मिनट में पूरी की. दोपहर 2.14 बजे इंजन काकरघाटी से रवाना हुआ जो 2.21 बजे शीशो हॉल्ट पहुंचा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें