19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : गोपालपुर व महदल्ली चक में तैयारियां शुरू प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे कारीगर

chhapra news : सोनपुर प्रखंड के गोपालपुर व महदल्ली चक गांव के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है.

नयागांव. सोनपुर प्रखंड के गोपालपुर व महदल्ली चक गांव के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. यहां देवी स्थान में कारीगर दिन रात मां दुर्गा, लक्ष्मी, मां सरस्वती, भगवान गणेश, कार्तिकेय समेत कई देवी देवता के अलावे महिषासुर तथा मां दुर्गा की सवारी सिंह की प्रतिमा बनाने मे जुटे हैं. विशाल बरगद के नीचे स्थापित सती मां की पिंडी श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है. मान्यता है कि यहां भक्त सच्चे मन से अपनी समस्याएं रखता है. तो देवी मैया उनकी हर संकट को हर लेती हैं. शारदीय नवरात्र में कलश स्थापना के बाद गोपालपुर महदल्ली चक में 100 से अधिक श्रद्धालु समूह में दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं. सुबह से यहां सैकड़ों श्रद्धालु स्नान कर यहां देवी स्थान पहुंच जाते हैं. इनमें महिलाओं की संख्या अधिक होती है. पूजा समिति के सदस्यों, समीर सिंह और कालिका सिंह, ने बताया कि नवरात्रि के इन नौ दिनों में माता के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है और भक्त व्रत भी रखते हैं.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

नवरात्रि के नौ दिन भक्तों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होते हैं. पुराणों में देवी मां की पूजा के लिए कई नियम बताये गये हैं. जिनका पालन करने से माता की विशेष कृपा प्राप्त होती है. पूजा समिति के सदस्य कालिका सिंह, राजेश सिंह और अन्य इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. पंडित राकेश ओझा बताते हैं कि जो भक्त नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं, उन्हें सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान मां अपने भक्तों के कल्याण के लिए धरती पर आती हैं. पाठ से अनिष्ट का नाश होता है और परिवार में सुख-समृद्धि का संचार होता है. कलश स्थापना के बाद यहां दर्जनों दुकान सज जाती है सप्तमी, अष्टमी और नवमी तिथि को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें