15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ की स्थिति और राहत कार्यो का निरीक्षण करने नाव से पहुंचे विधायक

बड़हरा विधानसभा मे बाढ़ की विभिषिका के बीच प्रशासन और जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संस्थानो द्वारा राहत कार्य चल रहे है.

आरा/बड़हरा.

बड़हरा विधानसभा मे बाढ़ की विभिषिका के बीच प्रशासन और जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संस्थानो द्वारा राहत कार्य चल रहे है. बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा लगातार क्षेत्रों का दौरा कर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. शनिवार को राघवेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, राजस्व पदाधिकारी, मेडिकल टीम और कार्यकर्ताओं के साथ केशोपुर से एनडीआरएफ द्वारा उपलव्ध नाव पर सवार होकर नेकनामटोला, बखोरापुर, महुदही,हरखटोला,शालीग्रम के टोला सहित अन्य गांवों का दौरा किए. उक्त दौरान नेकनामटोला के वार्ड पांच और छह के बाढ़ पीड़ित ग्रामीण जनता की शिकायत पर विधायक के निर्देश से तत्काल मेडिकल शिविर लगाकर लोगो को जरूरी दवाइयां उपलब्ध करायी गयी. विधायक और साथ चल रहे राहत कार्य टीम ने ग्रामीण जनता से बातचीत कर बाढ़ मे राहत कार्यों का जायजा लिया. उक्त दौरान विधायक द्वारा पदाधिकारियों को उचित निर्देश दिया गया. विधायक ने कहा कि लगातार मेरे द्वारा टीम बनाकर बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों का दौरा हो रहा है. टीम में प्रखंड के अधिकारी और मेडिकल टीम भी साथ रह रहे हैं. लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी को तुरंत समाधान किया जा रहा है. आज मैंने सोहरा-त्रिभुआनी,केवटिया,पदमिनिया और बबुरा में विस्थापित पीड़ितों के लिए सामुदायिक रसोई की व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया है. चाहता हूं कि इस विकट परिस्थिति में किसी को परेशानी न हो. इसके लिए नाव,प्लास्टिक, दवाई, पशुचारा, राशन आदि की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से बात कर बड़हरा को भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की घोषणा करायी जायेेगी. दौरा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज,राजस्व पदाधिकारी, उज्ज्वल सिंह, निशांत सिंह सेंगर सहित अन्य लोग और सरकारी अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें