दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में कुल 63 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा, जिनकी सूची विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है. उक्त समारोह 24 सितंबर को शहर के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड राज्य के राज्यपाल एवं कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार करेंगे, जबकि झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस समारोह में उन 63 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किया जायेगा, जिन्होंने अपने विषयों में सर्वोच्च अंक लाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. यूजी सत्र 2020-23 में विभिन्न विषयों में कुल 24 स्वर्ण पदक दिए जायेंगे तथा संत जेवियर्स कॉलेज दुमका के गणित विषय के अमन कुमार को ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट का पदक दिया जायेगा. पीजी सत्र 2021-23 के विभिन्न विषयों में कुल 20 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जायेंगे, जबकि अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में कुल 19 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जायेंगे. इस समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं:
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है