13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सीएम भोला पासवान की मनायी गई 110वीं जयंती

जयंती समारोह की अध्यक्षता भोला पासवान शास्त्री उत्थान समिति के अध्यक्ष सेवा निवृत शिक्षक रामलखन प्रसाद ने की

खगड़िया. नगर पंचायत क्षेत्र के कमलपुर में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व महान स्वतंत्रता सेनानी भोला पासवान शास्त्री की 110वीं जयंती शनिवार को मनाई गई. जयंती समारोह की अध्यक्षता भोला पासवान शास्त्री उत्थान समिति के अध्यक्ष सेवा निवृत शिक्षक रामलखन प्रसाद ने की. लोगों ने सर्वप्रथम पूर्व मुख्यमंत्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित श्रद्धांजलि अर्पित की. समारोह को संबोधित करते हुए दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष सह जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि पूर्णिया जिले के बैरगाछी गांव में एक साधारण परिवार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भोला पासवान शास्त्री थे. जो सत्य,निष्ठा, सादगी और राग- त्याग के उच्च आदर्शों के प्रतिमूर्ती थे. उनका संसदीय जीवन अत्यंत ही गौरवपूर्ण रहा है. अध्यक्षीय संबोधन में शिक्षक रामलखन प्रसाद पासवान ने कहा कि स्व. शास्त्री शून्य से शिखर तक पहुंचें, बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री रहे. वे हमेशा बिहार के लोगों के लिए सोचते और काम करते थे. उनके जीवन की कृति आज के राजनीतिज्ञों लोगों के लिए अनुकरणीय है. पूर्वोत्तर बिहार रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केन्द्रीय संयोजक सुभाष चन्द्र जोशी ने कहा कि स्व. भोला पासवान शास्त्री बेहद ईमानदार मुख्यमंत्री और ओजस्वी महापुरूष थे. मौके पर डॉ. पुरातन गांधी, दलित सेना के जिला अध्यक्ष बालकृष्ण पासवान, एचएम बाल किशोर पासवान, सेवा निवृत शिक्षक सुखनन्दन पासवान, शिक्षक संजय कुमार गांधी, शिक्षक संतोष शनातन, विनोद कुमार, संजय पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें