प्रतिनिधि, मुंगेर. प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार ने शनिवार को सदर अस्पताल और सदर पीएचसी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत होने वाले एएनसी जांच का निरीक्षण किया. जहां उनके साथ क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. वीरेंद्र कुमार थे. इस दौरान दोनों स्थानों पर आयोजित एएनसी जांच शिविर में गर्भवतियों की कम संख्या को लेकर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की. साथ ही एएनसी जांच को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार तथा अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. आयुक्त शनिवार की अपराह्न करीब 2.30 बजे सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड पहुंचे. जहां महिलाओं को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. जहां से वे फैब्रिकेटेड अस्पताल स्थित महिला ओपीडी पहुंचे. जहां प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक माह की 9 और 21 तारीख को होने वाले एएनसी जांच के बारे में जानकारी ली. महिला ओपीडी की इंचार्ज नर्स से एएनसी जांच रजिस्टर लेकर 21 सितंबर को हुए एएनसी जांच की जानकारी ली. इसमें मात्र 31 गर्भवती महिलाओं का एएनसी होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के 9 और 21 तारीख को होने वाले एएनसी जांच शिविर के दो दिन पहले से माइकिंग कराकर प्रचार प्रसार कराये. साथ ही फैब्रिकेटेड अस्पताल में इसे लेकर साइनऐज लगायें, ताकि लोगों को इसकी जानकारी हो सके. इस दौरान आयुक्त ने कहा कि अगले माह एएनसी जांच का वे स्वयं निरीक्षण करेंगे. इस दौरान निर्देशों का अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करेंगे. सदर पीएचसी में एएनसी जांच पर नाराजगी जताते हुए कहा कि चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक माह की 9 व 21 तारीख को निश्चित रूप से एएनसी जांच शिविर आयोजित कराना सुनिश्चित करें.
रजिस्टर पर दर्ज करें सभी महिलाओं की जांच रिपोर्ट
निरीक्षण के दौरान रजिस्टर में द्वितीय और तृतीय एएनसी जांच कराने वाली महिलाओं की जांच रिपोर्ट अंकित नहीं होने पर इंचार्ज नर्स से आयुक्त ने जानकारी ली. इस पर इंचार्ज नर्स ने बताया कि भाव्या के कारण दुबारा एएनसी जांच कराने वाली महिलाओं का रिपोर्ट ऑनलाइन नहीं हो पाता है. इस पर आयुक्त ने द्वितीय और तृतीय एएनसी जांच कराने वाली महिलाओं का रिपोर्ट रजिस्टर पर दर्ज करने का निर्देश दिया, ताकि हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं के आंकड़ों का पता चल सके. साथ ही महिलाओं का सभी एएनसी शिविर में कम से कम तीन बार अल्ट्रासाउंड कराने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है