27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: आत्महत्या के लिए कूदा युवक, हरला थाना की पुलिस टीम ने बचाया

Bokaro News: साहसिक कार्य के लिए हरला इंस्पेक्टर पुलिस कर्मियों को करेंगे सम्मानित

बोकारो, हरला थाना क्षेत्र निवासी सेक्टर आठ के रहने वाले रंजीत ने सेक्टर चार थाना क्षेत्र के कूलिंग प्वाइंट में कूद कर शनिवार को जान देने की कोशिश की, लेकिन समय रहते हरला थाना के एएसआइ दिलीप रविदास, मुंशी आरक्षी रंजीत कुमार रवानी, आरक्षी नरेश मंडल व आरक्षी राजेश कुमार सिंह ने पौंड के गहरे पानी में कूद कर बचा लिया. साहसिक कार्य के लिए हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप अपने स्तर से सभी पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मियों को सम्मानित करेंगे. जानकारी के अनुसार 40 वर्ष के रंजीत कुमार (सेक्टर 8सी क्वार्टर नंबर 3068 स्ट्रीट 44 थाना हरला) शनिवार को कूलिंग प्वाइंट नंबर 2 में आत्महत्या करने के लिए कूद गये. तुरंत हरला थाना को सूचना मिली. आनन फानन में सभी पुलिस अधिकारी कूलिंग प्वाइंट की ओर भागे. कूदने वाली जगह की जानकारी मिलने पर बिना सोचे समझे सभी पुलिस अधिकारियों ने गहरे पानी में छलांग लगा दी. रंजीत कुमार को रस्सी के द्वारा खींचकर सकुशल बाहर निकाल लिया, लेकर थाना आ गए. परिजनों को सूचना दी. समझा बूझकर परिवार के हवाले युवक को कर दिया. पुलिस कर्मी ने बताया कि युवक ने जहां छलांग लगायी थी. वह जमीन से 300 फीट गहरा था. युवक दीवार को पकड़ कर अटका हुआ था.

सहायक लोक अभियोजक को दी गयी विदाई

बोकारो, बोकारो के तीन सहायक लोक अभियोजक राजीव रंजन सिंह, मनोज कुमार, श्रीमती एतवानिल भौरा को पदोन्नति करते हुए अपर लोक अभियोजक बनाया गया है. तीनों को बोकारो से स्थानांतरण करते हुए खरसांवा सरायकेला, रांची व चाइबासा कोर्ट भेजा गया है. शनिवार को कैंप 2 में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने तीनों अपर लोक अभियोजकों को सम्मानित किया. मौके पर अधिवक्ता दिनेश प्रसाद शर्मा, सोमनाथ शेखर, अतुल कुमार, कामदेव पाठक, संपूर्ण चंद्र लायक, दिनेश प्रसाद घोषाल, समर तुरी, सुभाष चक्रवर्ती, आलोक कुमार घोषाल, दीपिका सिंह, संजीत कुमार सिंह, मो हसनैन आलम, वंशिका सहाय, रीना कुमारी, सुमन वर्मा, दीप्ति सिंह, राज श्री, अंकित ओझा, रंजन कुमार मिश्रा, फटीक चंद्र सिंह, देवनाथ राम,अंजनी चौधरी, जितेंद्र महतो, मिथिलेश कुमार, निरोध प्रामाणिक, संजीव ओझा, बिनोद कुमार सिंह, शंकर दे, संजय कुमार प्रसाद,कमल कुमार सिन्हा, बबिता कुमारी, सुनील चांडक, धनजी चौधरी, विभा कुमारी, ज्योति प्रकाश चौधरी, बिभू चट्टोपाध्याय, रामावती कुमारी, विकाश प्रजापति, कौशल किशोर, अखिलेश कुमार, इंद्रनील चटर्जी, राणा प्रताप आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें