13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने चोरी व गायब 14 मोबाइल लौटाये

पुलिस ने चोरी व गायब 14 मोबाइल लौटाये

मुजफ्फरपुर.

ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिला पुलिस ने शनिवार को 14 लोगों काे चोरी व गायब मोबाइल फोन को लौटाया. मोतीझील स्थित कार्यालय में एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने सभी लोगों को बुलाकर उनको बारी- बारी से मोबाइल फोन दिया. मोबाइल मिलते ही उनके चेहरे पर मुस्कान लौट गयी. चार मोबाइल फोन नगर थाना, छह सदर थाना, तीन सिकंदरपुर व एक विवि थाना क्षेत्र से गायब हुआ था. एएसपी टाउन ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिला पुलिस लगातार लोगों को उनका खोया मोबाइल फोन लौटा रही है. इसी कड़ी में चार लाख रुपये की कीमत की 14 मोबाइल फोन जो कहीं खो गया था या चोरी हो गया था. उसको खोज कर उसके असली मालिक को सौंप दिया गया है. टाउन डीआइयू की टीम लगातार इस तरह के मोबाइल को ट्रेस करने में जुटी हुई है. मोबाइल मिलने के बाद कुमारी काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नया टोला की रहने वाली कुमारी प्रियंका ने बताया कि उसका मोबाइल फोन सरैयागंज टावर चौक के समीप गिर गया था. इसकी शिकायत उसने इसकी शिकायत नगर थाने में की थी.

बालूघाट के रहने वाले आदित्य कुमार ने बताया कि उसका मोबाइल फोन घर से चोरी हो गया था. उसको उम्मीद नहीं था कि मोबाइल मिलेगा. खोज कर देने के लिए पुलिस को धन्यवाद. जिनका मोबाइल वापस किया गया उनमें रितेश कुमार, अभिषेक राज, आदित्य कुमार, संतोष कुमार, मनीष कुमार, अनिल कुमार सिंह, मुकेश कुमार, आनंद गौरव, सत्येंद्र कुमार सिंह, रानी देवी, गौरव कुमार , अमोद कुमार , रिंकु कुमारी और मौसम कुमारी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें