19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनौरा धाम में माता जानकी मंदिर का पुनर्विकास कार्य भव्य ढंग से कराएं : मुख्यमंत्री

मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार ने पुनौरा धाम में माता जानकी मंदिर का पुनर्विकास कार्य भव्य ढंग से कराने का निर्देश पर्यटन विभाग के अधिकारियों को दिया है.

संवाददाता, पटना मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार ने पुनौरा धाम में माता जानकी मंदिर का पुनर्विकास कार्य भव्य ढंग से कराने का निर्देश पर्यटन विभाग के अधिकारियों को दिया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए हर प्रकार का सहयोग राज्य सरकार देगी. जब पुनौरा धाम में माता जानकी का पुनर्विकास कार्य भव्य ढंग से हो जायेगा, तो अयोध्या में राम मंदर का दर्शन करने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में पुनौरा धाम आकर माता जानकी का दर्शन करेंगे. माता जानकी का दर्शन करने वाले श्रद्धालु भी अयोध्या जायेंगे. मुख्यमंत्री ने यह बातें शनिवार को एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में पुनर्विकास कार्य की समीक्षा के दौरान कहीं. इस दौरान पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने प्रस्तावित कार्ययोजना की प्रस्तुति के माध्यम से उसकी विशेषताओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान इस परियोजना से संबंंधित लघु फिल्म दिखायी गयी. ये रहे मौजूद : इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गाेपाल सिंह, निदेशक पर्यटन विनय कुमार और एनएचएआइ के वरीय अधिकारी उपस्थित थे. राम-जानकी पथ का निर्माण तेजी से होगा मुख्यमंत्री ने कहा कि पुनौरा धाम और अयोध्या की सीधी संपर्कता से भगवान राम और माता जानकी दोनों का दर्शन श्रद्धालुओं के लिए सुलभ होगा. उन्होंने एनएचएआइ के अधिकारियों काे निर्देश दिया कि प्रस्तावित राम -जानकी पथ का निर्माण तेजी से कराएं, जिससे कि सीतामढ़ी से सीधी कनेक्टिविटी स्थापित हो सके. उन्हाेंने कहा कि परिसर में तालाब घाटों का भी निर्माण बेहतर ढंग से कराएं. मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण सुनियोजित तरीके से कराने का उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. उन्होंने कहा कि जल–जीवन–हरियाली अभियान को ध्यान में रखते हुए परिसर में हरियाली और जल की पर्याप्त उपलब्धता रहने से यह मंदिर परिसर हरा–भरा और सुंदर दिखेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें