17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fingers Personality Test: उंगलियां बताएगा कैसा है आपका स्वभाव, जानें कितने धनवान हैं आप

Fingers Personality Test: अगर मध्यमा उंगली छोटी हो तो व्यक्ति निराशावादी और निराश होता है. शनि उंगली का टेढ़ा होना इस बात का संकेत है कि व्यक्ति बहुत चालाक हो सकता है. ऐसी उंगलियों वाले लोगों से सभी को सावधान रहना चाहिए.

Fingers Personality Test: किसी व्यक्ति के भाग्य, जीवन और स्वभाव के बारे में जानना है तो उसकी हाथों की उंगलियों को देखें. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति के हाथों की उंगलियों से बहुत कुछ जान सकते हैं. उंगलियों की बनावट उनकी लंबाई और चौड़ाई को देखकर उस इंसान के वर्तमान और भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं. आज इस लेख में जानेंगे कि हम हाथों की उंगलियों की लंबाई कैसी है. छोटी उंगली रिंग फिंगर से कितनी छोटी और कितनी बड़ी है.

तर्जनी उंगली का लंबा होना

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की तर्जनी उंगली लंबी होती है, वे बुद्धिमान और ज्ञानी होते हैं. ऐसे लोगों में नेता बनने की क्षमता होती है. अगर तर्जनी उंगली मध्यमा उंगली के बराबर हो तो व्यक्ति लोगों पर हावी रहता है. अगर मध्यमा उंगली अनामिका उंगली के बराबर हो तो व्यक्ति धनवान होता है.

also read: Vastu Tips: क्या आपके घर पर भी दीवारों के बीच उग…

मध्यमा उंगली का बड़ा होना

जिन लोगों की मध्यमा यानी शनि उंगली बड़ी होती है, तो यह दर्शाता है कि व्यक्ति मेहनत करने से कभी पीछे नहीं हटता. ऐसे लोग जो भी काम करते हैं, उसे पूरे मन से करते हैं और मेहनत भी सफल भी होती है. वहीं अगर मध्यमा उंगली छोटी हो तो व्यक्ति निराशावादी और निराश होता है. शनि उंगली का टेढ़ा होना इस बात का संकेत है कि व्यक्ति बहुत चालाक हो सकता है. ऐसी उंगलियों वाले लोगों से सभी को सावधान रहना चाहिए.

New Project 2024 09 22T111147.965
Fingers personality test: उंगलियां बताएगा कैसा है आपका स्वभाव, जानें कितने धनवान हैं आप 2

अनामिका उंगली का लंबा होना

अगर व्यक्ति की अनामिका यानी सूर्य उंगली लंबी हो तो ऐसे लोग कला, संगीत या लेखन जैसे रचनात्मक कार्यों में सफल होते हैं. ऐसे लोग अपने जीवन में खूब पैसा कमाते हैं. मान-सम्मान की कोई कमी नहीं होती. वहीं अगर अनामिका उंगली मध्यमा उंगली के बराबर हो तो यह अच्छा संकेत नहीं है. ऐसा व्यक्ति जुआ और शराब जैसी लत का शिकार हो सकता है. वहीं जिन लोगों की अनामिका उंगली छोटी होती है उन्हें अपने मान-सम्मान के लिए संघर्ष करना पड़ता है.

also read: Vastu Tips: धन को आकर्षित करने के लिए अपनाएं जाते हैं,…

छोटी उंगली और अनामिका उंगली की लंबाई बराबर होना

सबसे छोटी उंगली को कनिष्ठा कहते हैं। इसे बुध की उंगली भी कहते हैं. अगर यह उंगली अनामिका उंगली के ऊपरी पोर तक पहुंच जाए तो व्यक्ति अपनी बुद्धि के बल पर जीवन में खूब तरक्की करता है. साथ ही ऐसे व्यक्ति की विज्ञान में विशेष रुचि होती है. अगर बुध और सूर्य की उंगलियां बराबर हों तो व्यक्ति वैज्ञानिक या बड़ा व्यापारी हो सकता है. अगर छोटी उंगली बहुत छोटी हो तो व्यक्ति धन का लालची हो सकता है.

अंगूठा कैसा होना चाहिए?

जिन लोगों का अंगूठा बहुत मोटा होता है वे गुस्सैल किस्म के होते हैं. वहीं अगर अंगूठे का नाखून चौड़ा हो, सही लंबाई और मोटाई हो तो व्यक्ति सही निर्णय लेता है. लोग उनसे राय भी लेने आते हैं. यदि अंगूठा लंबा हो और बाहर की ओर मुड़ा हो तो व्यक्ति आत्मविश्वासी और कार्यकुशल होता है, लेकिन यदि अंगूठा छोटा और कमजोर हो तो व्यक्ति को जीवन में असफलताओं का सामना अधिक करना पड़ता है.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें