Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में ऐसे कुछ व्यक्तियों के बारे में बतलाया है, जिनके बारे में आचार्य का मानना है कि ऐसे व्यक्तियों के साथ रहना मृत्यु के बराबर ही होता है, क्योंकि ये लोग आपके जीवन को नरक बना सकते हैं. अगर आप ऐसे लोगों के साथ रह रहे हैं, तो यह आपके जीवन में कभी-भी अंधकार ला सकते हैं. आचार्य चाणक्य का यह मानना है कि जितना संभव हो सके, व्यक्ति को इस प्रकार के लोगों से काफी दूर रहना चाहिए. इस लेख में आपको यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर कौन-से व्यक्ति ऐसे हैं, जिनके साथ अगर मनुष्य रहता है तो उसका जीवन दुख से भर जाता है और उसे अपना जीवन मृत्यु से भी भारी प्रतीत होने लगता है.
झूठा मित्र
आचार्य चाणक्य का यह मानना है कि अगर आप ऐसे किसी मित्र के साथ रह रहे हैं, जो आपकी दोस्ती के प्रति ईमानदार नहीं है और वो अक्सर झूठ का सहारा लेता रहता है, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि मित्र ही ऐसा व्यक्ति होता है, जिसे इंसान अपनी सारी गुप्त बातें बता कर रखता है और अगर वह विश्वास के लायक ना हो तो, यह आपके जीवन को आसानी से बर्बाद भी कर सकता है.
दुष्ट पति
आचार्य चाणक्य का मानना है कि अगर कोई भी महिला ऐसे पति के साथ रहती है, जो दुष्ट प्रवृति का है तो, ऐसे व्यक्ति का साथ महिला के लिए मृत्यु के समान ही होता है, क्योंकि उसे जिस प्रकार के साथ की उम्मीद अपने पति से होती है, उस प्रकार का साथ उसे कभी नहीं मिल पाता है और उसका सारा जीवन दुख में ही बीतता है.
Also read: Baby Boy Names: भगवान शिव से प्रभावित हैं यह शक्तिशाली और आध्यात्मिक नाम
Also read: Vastu Tips: धन को आकर्षित करने के लिए अपनाएं जाते हैं, ये वास्तु टिप्स
अविश्वासी नौकर
अगर आपके घर में ऐसा नौकर है जो अविश्वासी है, तो आचार्य चाणक्य के अनुसार वह आपके जीवन को कभी-भी बर्बाद करने कि क्षमता रखता है.
आज्ञा ना मानने वाला बेटा
आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर इंसान ऐसे बेटे के साथ रहता है, जो उसकी आज्ञा नहीं मानता है, तो ऐसे बेटे का साथ माता-पिता के लिए मृत्यु के समान ही होता है, क्योंकि माता-पिता के आज्ञाओं की अवहेलना करने वाला बेटा उन्हें कभी-भी खुश नहीं रख पाता है.