22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द शुरू हो सकती है उड़ानें, संजय झा ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात

Purnia Airport: बिहार के पूर्णिया, भागलपुर और राजगीर एयरपोर्ट के विकास को लेकर राज्यसभा सांसद संजय झा ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पूर्णिया से जल्द उड़ान शुरू करने का अनुरोध किया.

Purnia Airport: जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द से जल्द उड़ान सेवा शुरू करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया. साथ ही, राजगीर और भागलपुर में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के स्थल की संभाव्यता का अध्ययन करने के लिए एक उच्चस्तरीय केंद्रीय टीम जल्द भेजने की भी मांग की. संजय झा ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया X पर पोस्ट के माध्यम से दी.

कई तैयारियां हो चुकी है पूरी

इस मुलाकात के दौरान सांसद संजय झा ने मंत्री राम मोहन नायडू को इस बात से अवगत कराया कि पूर्णिया एयरपोर्ट में रनवे का निर्माण और कई अन्य तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बिहार सरकार ने 4.57 करोड़ रुपए की लागत से चहारदीवारी निर्माण का प्रस्ताव एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेजा है. इस प्रस्ताव की स्वीकृति मिलते ही राज्य सरकार चहारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू कर देगी.

अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश

सांसद ने दरभंगा एयरपोर्ट का उदाहरण देते हुए बताया कि जिस तरह वहां एक अंतरिम टर्मिनल का निर्माण कर उड़ान सेवा शुरू की गई थी, उसी तरह पूर्णिया में भी अंतरिम टर्मिनल का निर्माण कर उड़ान सेवा जल्द शुरू की जा सकती है. इस पर केंद्रीय मंत्री ने सांसद के अनुरोधों को गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनायेंगे दरभंगा एयरपोर्ट को: संजय झा

दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर सौंपा ज्ञापन

इससे पहले संजय झा ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू को दरभंगा हवाई अड्डे से यात्रा करने वाले यात्रियों को होने वाली परेशानियों को दूर करने और इसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने तथा रनवे का विस्तार करने की आवश्यकता के संबंध में एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा था.

इस वीडियो को भी देखें: तो, इस वजह से टल गया जमीन सर्वे का काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें