13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: पुनौरा धाम के विकास के लिए CM नीतीश ने PM मोदी को लिखा पत्र, सड़क से लेकर रेल तक की कि मांग

Punaura Dham: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनौराधाम के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को पत्र लिखा.

Punaura Dham: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को पत्र लिखकर सीतामढ़ी जिले में स्थित मां सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम के लिए सड़क और रेल संपर्कता शुरू करवाने की पल केह संबंध में अनुरोध किया है. पत्र में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा निर्माणाधीन राम जानकी मार्ग को जल्द बनाने के लिए संबंधित मंत्रालय और अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच एक वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्रालय को समुचित निर्देश देने का प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है.

राम जानकी मार्ग का काम जल्द पूरा कराने की मांग

मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि यह संतोष का विषय है कि केंद्र सरकार द्वारा अयोध्या से सीतामढ़ी जिले तक राम-जानकी मार्ग के निर्माण के लिए काम हो रहा है. इस मार्ग के बन जाने से श्रद्धालुओं को अयोध्या के साथ ही मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम आने में सुविधा होगी. सीएम ने पीएम से अनुरोध किया है कि इस मार्ग का निर्माण जल्द पूरा करने के लिए संबंधित मंत्रालय को आवश्यक निर्देश दें.

””वंदेभारत चलाने से बिहार को भी हुआ लाभ ””

मुख्यमंत्री ने लिखा है कि केंद्र सरकार ने हाल के दिनों में रेलवे संपर्कता के संबंध में कई जनोपयोगी कार्य किये हैं. उसमें वंदे भारत ट्रेन का परिचालन भी महत्वपूर्ण है. बिहार को भी इससे लाभ हुआ है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को विशेष रूप से धन्यवाद दिया है. साथ ही कहा है कि अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच बेहतर रेल संपर्कता हो जाने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच भी एक वंदे भारत ट्रेन के परिचालन के लिए रेल मंत्रालय को समुचित निर्देश दें.

अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनाने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई

इस पत्र में मुख्यमंत्री ने अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण और पवित्र नगरी अयोध्या के विकास कार्यों के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी है. साथ ही उन्हें जानकारी दी है कि बिहार के अंतर्गत सीतामढ़ी जिले में स्थित पुनौरा धाम माता सीता की जन्मस्थली के रूप में विख्यात है. भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या की तरह ही माता सीता की जन्म स्थली पुनौरा धाम का भी वृहद धार्मिक महत्व है. बिहार सरकार ने यहां पर 50 एकड़ भूमि को अधिग्रहीत कर पुनौरा धाम अंतर्गत मां सीता के मंदिर परिसर के विस्तार और सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें: Smart Meter के विरोध में उतरे लोग, बोले- सरकार पहले खूबी बताये नहीं तो…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें