चलकुशा.
आजादी के बाद देश के लगभग हिस्सों में विकास पहुंच चुका है़ चलकुशा प्रखंड के सेवाटांड़ पंचायत का एक टोला आज भी विकास से वंचित है. पीडब्ल्यूडी रोड सेवाटांड़ से कब्रिस्तान होते हुए देवी मंदिर तक रोड पूरी तरह से जर्जर है. देश की आजादी के बाद से रोड निर्माण को लेकर कभी भी कार्य नहीं हुआ है. इसके कारण इस टोला के लोगों को घर आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 20 सूत्री अध्यक्ष सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सलीम अंसारी ने कहा कि लोगों की परेशानियों को देखते हुए हमने मंत्री हफीजुल हसन व उपायुक्त से बात कर व पत्र के माध्यम से नौ माह पूर्व अवगत कराया़ जिस पर संज्ञान लेते हुए रोड बनाने का काम शुरू हुआ. सर्वे कर 71 लाख रुपये की लागत से रोड निर्माण कराया जाना था़ इसकी फाइल बनी हुई है जो ग्रामीण विकास विभाग हजारीबाग के कार्यालय में आज भी पड़ी हुई है, लेकिन विभाग कुछ जनप्रतिनिधि के दबाव में रोड का टेंडर नहीं करवा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है