26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे का सबब पुलकट्टा पुल के एप्रोच पर बना रेनकट

एनएच-57 कसबा-गेरूआ मार्ग में

प्रतिनिधि, अमौर. एनएच-57 कसबा-गेरूआ माग्र में पुलकट्टा धार पुल के पूर्वी व पश्चमी एप्रोच पथ पर बना रेनकट हादसे को दावत दे रहा है . रेनकेट के कारण इस मार्ग पर वाहनों के परिचालन में वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग से बरबट्टा, विष्णुपूर, खरहिया, धुरपैली, पोठिया गंगेली, अधांग, झौवारी आदि पंचायतों की आबादी व व्यवसायी प्रखंड, अनुमंडल, जिला मुख्यालय व व्यापार मंडी गुलाबबाग के लिए सफर करते हैं. विष्णुपूर हाट बाजार के व्यावसायी मो तारिक अनवर, तनवीर आलम, मो शौकत, प्रवेज आलम, अनिल कुमार विश्वास, डॉ मंजूर आलम, मो मोज्जम आलम आदि ने बताया कि इस मार्ग से उन्हें व्यावसायिक कार्य से प्रतिदिन गुजरना होता है. सड़क पर बने इस रेनकट के कारण हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है. रेनकट के समीप एक साथ दो गाड़ियों का गुजरना मुश्किल होता है. दिन में तो रेनकट दिख जाता है, लेकिन रात में दुर्घटना का सबब बन जाता है. ग्रामीणों ने पुलकट्टा धार पुल के समीप बने गहरे रेनकट की अविलंब मरम्मत कराये जाने की मांग ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बायसी से की है. फोटो. 22 पूर्णिया 16-पुलकट्टा धार पुल के एप्रोच पर बना रेनकट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें