16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tumbbad Box-Office: टिकट खिड़की पर जारी है हस्तर का डर, फिल्म से हटा फ्लॉप का टैग

सोहम शाह की हॉरर फिल्म तुम्बाड, जिसने 2018 में फ्लॉप का सामना किया था, अब अपनी री-रिलीज के साथ बड़ी हिट साबित हो रही है.जानिए आखिर कितना हुआ फिल्म का कलेक्शन.

Tumbbad Box-Office: सोहम शाह की हॉरर फिल्म तुम्बाड अपनी री-रिलीज के पहले एडिशन में दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रही है. नेशनल सिनेमा डे पर इसने बड़ी छलांग लगाई और इसके बाद भी इसका बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. 9वें दिन की परफॉर्मेंस के बाद, फिल्म 20 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. आइए जानें इसके 9वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की पूरी डिटेल.

2018 में फ्लॉप, अब हिट

तुम्बाड, जो 2018 में रिलीज़ हुई थी, भले ही उस वक्त सिनेमाघरों में फेल हो गई थी, लेकिन इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. अब, 6 साल बाद, री-रिलीज के जरिए इस फिल्म ने अपनी किस्मत पलट ली है और बजट को रिकवर कर एक सफल फिल्म बन गई है.

Tumbbad Box Office
Tumbbad

नेशनल सिनेमा डे पर शानदार कलेक्शन

नेशनल सिनेमा डे पर, तुम्बाड ने 3.04 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद भी फिल्म ने गिरावट का सामना नहीं किया और 9वें दिन 2.50 करोड़ की कमाई के साथ अपनी पकड़ बनाए रखी. इसके साथ ही, 9 दिनों के बाद फिल्म की री-रिलीज का कुल कलेक्शन 18.98 करोड़ तक पहुंच गया है. आज फिल्म आराम से 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.

कुल कलेक्शन और प्रॉफिट

अपनी पहली रिलीज में तुम्बाड ने 13.48 करोड़ का बिजनेस किया था. अब री-रिलीज के बाद, इसका कुल कलेक्शन 32.46 करोड़ हो गया है. अगर इसे फिल्म के रिपोर्टेड बजट 15 करोड़ से कंपेयर करें, तो फिल्म ने अब तक 17.46 करोड़ का प्रॉफिट कमाया है, इसके साथ ही फिल्म तकनीकी रूप से एक बड़ी हिट साबित हो चुकी है.

तुंबाड 2 की अनाउंसमेंट  से बढ़ा उत्साह

तुंबाड के री-रिलीज़ की सफलता को देखते हुए अब इसके पार्ट 2 की भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है. पहले पार्ट को मिले इस प्यार ने पार्ट 2 के लिए दर्शकों की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है.

Also read:साल 1997 में शुरू हुई थी तुम्बाड की कहानी, आज है इंडियन सिनेमा की बेस्ट फिल्मों में से एक 

Also read:फिल्म ने एक बार फिर साबित किया कैसे हैं बेहतरीन फिल्म, 5वे दिन की कमाई जान चौक जायेंगे आप

Also read:जानिए तुंबाड पार्ट 2 में हस्तर की अगली कहानी की शुरुआत कहां से होगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें