16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वकर्मा मंदिर निर्माण को लेकर राणा समाज की बैठक

हदारी मध्य विद्यालय में रविवार को विश्वकर्मा मंदिर निर्माण को लेकर राणा समाज की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई.

इचाक.

हदारी मध्य विद्यालय में रविवार को विश्वकर्मा मंदिर निर्माण को लेकर राणा समाज की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. अध्यक्षता रामगढ़ जिला अध्यक्ष त्रिवेणी राणा ने की. संचालन जिलाध्यक्ष विरेन्द्र राणा ने किया. सर्वसम्मति से एनएच-33 बरियठ गांव के समीप पूर्व में अर्द्धनिर्मित विश्वकर्मा मंदिर को नये सिरे से निर्माण करने का निर्णय लिया गया. प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि बरियठ स्थित विश्वकर्मा मंदिर निर्माण के लिए 25 वर्ष पूर्व नींव रखा गया था. मंदिर निर्माण के लिए बरियठ गांव के रोहन राणा, गुलाबी देवी, सेवा राणा, छटू राणा, डेगन राणा, फागु राणा, तुलसी राणा, बिजेश्वर राणा, टेकनारायण राणा ने स्वेच्छा से जमीन समाज के नाम पर दान दिया. बहुत जल्द मंदिर निर्माण कार्य चालू किया जाएगा. प्रखंड सचिव मुकेश कुमार राणा ने कहा कि मंदिर निर्माण कार्य पितृ पक्ष समाप्त होते ही शुरू कर दिया जाएगा. कमेटी गठन किया गया है. इसमें अध्यक्ष मुरली राणा, सचिव कमलेश राणा, राजू राणा, कोषाध्यक्ष बसंत राणा के अलावा निगरानी में समाज के प्रबुद्ध लोगों को शामिल किया गया. मौके पर राधेश्याम राणा, दुलारचंद राणा, बाबूलाल राणा, वासुदेव राणा, ब्रह्मदेव राणा, कृष्ण राणा, परमेश्वर राणा, नरेश राणा, राजेश राणा, धनेश्वर राणा, उदय राणा, पिंटू राणा, अजय राणा,गंदोरी राणा, बैजनाथ राणा, भुवनेश्वर राणा, देवनारायण राणा, रमेश राणा, विनोद राणा, राधेश्याम राणा, दुलारचंद राणा, बाबूलाल राणा, वासुदेव राणा, ब्रह्मदेव राणा के अलावा कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें