17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएमसीएच में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर किया रक्तदान

जीएमसीएच

पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में श्रीकृष्ण सेवा संघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया. शिविर में कुल 18 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. रक्तदान शिविर की सबसे खासियत यह रही कि दस युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया. इन युवाओं ने बताया कि रक्तदान कर उन्हें बहुत खुशी मिली है और उनका हौसला बढ़ा है. युवाओं ने कहा कि वे तीन महीने के बाद रक्तदान करते रहेगें. इस दौरान संघ के अध्यक्ष शशि कुमार ने भी रक्तदान किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास किसी भी व्यक्ति को तब होता है जब उनका कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है. उन्होंने युवाओं से रक्तदान करने की अपील की. अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 25 सितंबर को भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही हर माह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण सेवा संघ द्वारा नवभारत सामूहिक रसोई भी प्रतिदिन चलाया जाता है. इसके अंतर्गत प्रतिदिन कोर्ट स्टेशन, पूर्णिया जंक्शन व बस स्टैंड सहित अन्य चौक-चौराहे पर असहाय व बेसहारा गरीब लोगों को भोजन दिए जाते हैं. इस मौके पर युवा जागृति मंच के संस्थापक कार्तिक चौधरी सहित संघ के दीपक कुमार सिंह, गौतम कुमार यादव, संगम यादव, पुष्पराज सिंह कुशवाहा, संगम यादव, शुभम झा, अमित सिंह, प्रीतम मंडल, प्रतीक सिंह, नीरज यादव आदि मौजूद थे. फोटो:22 पूर्णिया 29-रक्तदान करते संघ के अध्यक्ष एवं मौजूद अन्य युवा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें