14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : आमस थानाध्यक्ष पर गाली-गलौज का आरोप, ऑडियो हुआ वायरल

Gaya News : आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार का इमामगंज वीआइपी के प्रखंड अध्यक्ष अनिल सहनी के साथ गाली-गलौज करने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शेरघाटी. आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार का इमामगंज वीआइपी के प्रखंड अध्यक्ष अनिल सहनी के साथ गाली-गलौज करने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार वायरल ऑडियो 20 सितंबर का बताया जा रहा है. मोटरसाइकिल चोरी हो जाने की घटना को लेकर पुलिस के द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी लेने पीड़ित अनिल सहनी अपनी पत्नी के साथ थाने पहुंचे थे. आरोप है कि इसी दौरान थानाध्यक्ष ने उनके साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी. अनिल सहनी का आरोप है कि थानाध्यक्ष ने उनकी पार्टी के प्रमुख के बारे में गलत बातें बोलीं. इधर इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए एसएसपी आशीष भारती ने जांच के आदेश दिये हैं. एएसपी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि रविवार को आमस थाने में जाकर जांच की गयी है. कुछ लोगों का इस मामले में बयान भी लिया गया है. दो दिनों के अंदर एसएसपी को रिपोर्ट सौंप दी जायेगी. वहीं, आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया कि उन्होंने किसी को गाली नहीं दी है. आप लोग दूर से ही अनुमान लगा रहे हैं. इधर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह ने थानेदार के द्वारा जनप्रतिनिधि के साथ व पूर्व मंत्री के लिए गलत भाषा का प्रयोग किये जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि आमस थानाध्यक्ष के विरुद्ध पहले भी गाली गलौज एवं दुर्व्यवहार की शिकायतें मिली हैं. उन्होंने एसएसपी आशीष भारती से ऑडियो की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, इस ऑडियाे पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें