13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब लदी स्कार्पियो की ठोकर से एक की मौत, दो घायल

थाना क्षेत्र के बेदौल हनुमान नगर के बीच पुल के समीप शराब लदी एक स्कार्पियो नंबर बीआर07पीए 5179 ने बाइक पर सवार तीन लोगों को कुचल दिया.

नानपुर. थाना क्षेत्र के बेदौल हनुमान नगर के बीच पुल के समीप शराब लदी एक स्कार्पियो नंबर बीआर07पीए 5179 ने बाइक पर सवार तीन लोगों को कुचल दिया. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक की पहचान बेदौल वार्ड 5 निवासी देवेंद्र दास उम्र लगभग 40 वर्ष के रूप में की गई है. जबकि जख्मी व्यक्ति बेदौल गांव निवासी दर्शन दास व छेदी राम को गंभीर हालत में सीतामढ़ी शहर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है, जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. शराब लदी स्कार्पियो पर पुलिस का लोगो लगा था. घटना के बाद तस्करों ने पुलिस के आने से पहले लोगों को फाड़ दिया. हालांकि निशान को पूरी तरह से नही मिटा सके. पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान नानपुर थाना के महुआगाछी निवासी मिंटु कुमार के रूप में की गयी है. एक तस्कर फरार हो गया.

–दो साथियों के साथ मजदूरी करने जा रहा था बेदौल का देवेंद्र दास बताया गया कि मृतक देवेन्द्र दास मजदूरी का कार्य करता था. वह प्रतिदिन की तरह अपने दो साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर पुपरी बाजार में मजदूरी का कार्य करने जा रहा था. तभी सामने से शराब लदा स्कार्पियो ने तीनों को ठोकर मार दिया. जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. तीनों को महुआगाछी स्थित क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां देवेन्द्र दास की मृत्यु हो गई. इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने शव को घटनास्थल पर रखकर जमकर बवाल काटा. कुछ असामाजिक तत्वों ने सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ इस्तियाक अंसारी, डीएसपी रवि रंजन, सीओ सुमित कुमार यादव, थानाध्यक्ष अशोक कुमार, पुपरी थाना व रूनीसैदपुर सहित अन्य थाने की पुलिस पहुंची. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत कराया. मृतक की पत्नी आशा देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. वह अपने पति के वियोग में बार-बार बेहोश हो रही थी. सीओ सुमित कुमार यादव ने बताया कि कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मिलने वाली राशि मृतक के परिजनों को दिया गया है. तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि व नेताओं के तरफ से मृतक के परिजनों को कुल 32 हजार रुपए दिया गया है.

बोले अधिकारी

कुछ असामाजिक तत्वों ने सरकारी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया है, उन्हें चिह्नित किया जा रहा है. तस्कर की जब्त स्कार्पियो पहले मद्य-निषेद्य विभाग पुपरी में चलती थी. तीन माह पहले विभाग ने गाड़ी हटा दिया था, लेकिन वाहन मालिक पुलिस के लोगो का इस्तेमाल कर गैरकानूनी काम कर रहा था. कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मुख्य सप्लायर को चिह्नित करने के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है.

अशोक पासवान, थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें