भरनो (गुमला).
भरनो के टेटंगाटोली स्थित बगीचा में सीपीआइ (एम) का सिसई विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. मुख्य अतिथि पोलित ब्यूरो सदस्य सह झारखंड प्रभारी पूर्व राज्यसभा सांसद वृंदा करात, राज्य कमेटी सचिव प्रकाश विप्लव, राज्य सदस्य प्रफुल्ल लिंडा समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने नावाटोली से बाइक रैली निकाल कर वृंदा करात का स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाये. वृंदा करात ने सभी को लाल सलाम कह कर अपना संबोधन दिया. उन्होंने सिसई विस सीट से मदुवा कच्छप के नाम की घोषणा करते हुए कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए कमर कसने की बात कहते हुए कहा कि हमारी पार्टी गरीब, शिक्षित व वंचित लोगों को न्याय दिलाने का कार्य करती है. कहा कि लाल झंडा ही बदलेगा सिसई विस की दशा व दिशा. हमारी पार्टी नीति, सिद्धांत व विचारों के आधार पर चुनाव लड़ती है. उन्होंने आदिवासी महिलाओं की प्रशंसा करते हुए जागरूक होने की अपील की. मदुवा कच्छप लाल झंडा ने बैनर तले वर्षों से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आंदोलन करते आये हैं. गरीबों के हक व अधिकार के लिए सदैव खड़े होते हैं. उनकी ईमानदारी व जुनून को देखते हुए पार्टी ने सिसई विस से टिकट देने का फैसला किया है. हमारी पार्टी झारखंड में कुल 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. प्रकाश विप्लव ने कहा कि आप सभी ने भाजपा, कांग्रेस व झामुमो को कई बार मौका दिया, परंतु किसी विधायक व सांसद ने सिसई विस का विकास नहीं किया. गरीब किसान, बेरोजगार युवक व महिलाओं के लिए कोई काम नहीं किया. इस बार हम अपने लिए चुनाव लडेंगे और जीतेंगे. कार्यक्रम से पूर्व पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य दिवंगत सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम में राज्य कमेटी सदस्य सह तमाड़ के भावी उम्मीदवार सुरेश मुंडा, जिला कमेटी सदस्य मदुवा कच्छप, रांची के सचिव सुखनाथ लोहरा, लोहरदगा के जिला मंत्री जगदीश लोहरा, गुमला जिला सचिव शंकर उरांव, आयता उरांव, चंद्रदेव उरांव समेत सिसई, भरनो, बसिया व कामडारा से सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है