21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन से लापता महिला की नदी में डूबने से मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत टोड़ी गांव के निकट सुदरन नदी के भाड़ाखांड़ वाले हिस्से के पथलउर घाट में डूबने से एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतका स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गांव निवासी वशिष्ठ पासवान की पत्नी बुटनी देवी बतायी गयी है.

भगवानपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत टोड़ी गांव के निकट सुदरन नदी के भाड़ाखांड़ वाले हिस्से के पथलउर घाट में डूबने से एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतका स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गांव निवासी वशिष्ठ पासवान की पत्नी बुटनी देवी बतायी गयी है. घटना के संबंध में पता चला है कि बुटनी देवी खुजिहां (मराढ़ी) सिवाना में स्थित अपने खेत पर रहकर फसलों की रखवाली करती थी. इसी क्रम में वह बीते 19 तारीख की सुबह करीब 10 बजे से लापता हो गयी. इस दौरान उसके परिजनों द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गयी, मगर उसका कहीं भी कुछ अता-पता नहीं चल सका. आखिरकार रविवार की तड़के सुबह सुवरन नदी के भाड़ाखांड़ वाले इलाके के पथलउर घाट (महुरांव-सतघरियवां घाट के बीच) पर बुटनी देवी का शव पानी में मिला, तब ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना परिजनों को देने के साथ थाने को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस नदी से लाश को बाहर निकाल कर आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गयी है. वहीं, मृतका के पति वशिष्ठ पासवान ने बताया बीते 19 तारीख की सुबह पत्नी अपने खेत से नित्यक्रम के लिए निकली थी, जो 21 तारीख की रात तक घर नहीं लौटी. इसी बीच सुबह-शाम उसकी खोजबीन की गयी, मगर उसका कहीं भी पता नहीं चल पाया. आखिरकार रविवार की सुबह भैंस के एक चरवाहे ने रविवार की सुबह मेरी पत्नी के नदी में शव को देखा और शोरगुल करना शुरू कर दिया, तब जाकर हमलोगों को इसकी जानकारी हुई. अनुमान लगाया जा रहा है कि बुटनी देवी नित्य क्रिया के लिए नदी की ओर गयी थी, तभी उसका पांव फिसल गया होगा और वह गहरे पानी के आगोश में समा कर मौत को गले लगा ली. इस दौरान उसका शव बहकर करीब दो किलोमीटर की दूरी पर नदी के किनारे लगी झाड़ी में अटका हुआ था. काफी दिन तक पानी में पड़े रहने से शव बुरी तरह से सड़ गया था और उसमें जगह-जगह कटे-फटे के निशान दिखायी दे रहे थे. मृतका की दो लड़की तथा तीन लड़के हैं. डेडबॉडी जैसे ही उसके दरवाजे पर पहुंची, वैसे ही परिजनों ने रोना-धोना आरंभ कर दिया और मौके पर काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गयी. इस संबंध में सब इंस्पेक्टर उदय कुमार ने बताया कि डेडबॉडी की मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार करने के बाद पुलिस द्वारा उसके पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, मगर डेडबॉडी के सड़ने की वजह से चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम के लिए उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें