13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार एकलव्य व पश्चिमी चंपारण की टीम ने दर्ज की जीत

भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय अंडर-14 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को पांच मैच खेले गये.

भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय अंडर-14 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को पांच मैच खेले गये. पहले मैच में पश्चिमी चंपारण ने जमुई 3-0 से पराजित कर दिया. पश्चिमी चंपारण की ओर से परमानंद कुमार, मनजीत उरांव व वाजिद आलम ने टीम के लिए एक-एक गोल दागा. दूसरे मैच में बिहार एकलव्य ने बेगूसराय को 6-0 से हराया. बिहार एकलव्य की तरफ से रितेश कुमार, राजकिशोर कुमार व आशिक कुमार ने गोल किया. तीसरे मैच में सीवान व खगड़िया टीम का मैच ड्रा रहा. जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि चौथे मैच में पश्चिमी चंपारण ने सारण को 5-0 से हराया. पश्चिमी चंपारण की ओर से वाजिद आलम, मंजीत उरांव व अविनाश कुमार ने गोल दागा. जबकि पांचवें मैच में कटिहार ने जमुई को चार गोल से पराजित किया. कटिहार की तरफ से लखीराम, अमित कुमार, विश्वनाथ कुमार व सोनू कुमार ने एक-एक गोल दागा. मैच में रेफरी की भूमिका में मनोज मंडल, नीतीश कुमार, गोपाल कुमार, असर आलम थे. मौके पर मो फैसल खान, नीरज राय, फारूक आजम, सतीश चंद्र, आमिर खान आदि मौजूद थे. —————————— किलकारी के बच्चों ने सीखी तबला वादन की बारीकी कंपनीबाग स्थित किलकारी बिहार बाल भवन चल रही तीन दिवसीय तबला वादन कार्यशाला रविवार को संपन्न हो गयी. टीएमबीयू के संगीत विभाग के अभिषेक तुषार ने तबला विधा के बच्चों को तबला वादन की बारीकियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि किलकारी के बच्चे बहुत ही प्रतिभावान व लगनशील हैं. वहीं, प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज ने कहा बच्चे इस कार्यशाला का लाभ उठाकर आगे बढ़ेंगे. कार्यशाला में आयुष कुमार, अमन कुमार, वैभव कुमार, रेणु कुमारी, कन्हैया पनिहार, प्रियांशु कुमार, राधे ठाकुर आदि बच्चों ने भाग लिया. संचालन निभास मोदी ने किया. इस अवसर पर रश्मि आंनद, लिसांसी साहा, अनुराग कुमार, ऋषभ कुमार, तबला प्रशिक्षक रितेश कुमार, अंशु रश्मि आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें