बाढ़ से लगातार बढ़ रहे जलस्तर से दूर-दराज के कई कॉलेजों पानी के चपेट में आ गया है. इसे लेकर परीक्षार्थियों ने विवि के परीक्षा विभाग को जानकारी दी थी. इस बाबत टीएमबीयू ने सभी तरह की परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है. कुलपति प्रो जवाहर लाल के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने रविवार की शाम अधिसूचना जारी की है. इसमें यूजी, पीजी, वोकेशनल, प्रोफेशनल सहित सभी तरह की परीक्षा शामिल है. विवि में इसी सप्ताह से स्नातक सेमेस्टर टू की परीक्षा शुरू हुई थी. इसे लेकर मुख्यालय सहित दूर-दराज के करीब 23 कॉलेजों में सेंटर बनाया गया था. वहीं, बाढ़ से बढ़ते जलस्तर से टीएमबीयू परिसर, लाइब्रेरी, गेस्ट हाडस, लालबाग प्रोसेफर कॉलोनी परिसर, गर्ल्स हॉस्टल सहित आसपास के जिले बाढ़ से काफी प्रभावित हैं. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कुलपति प्रो जवाहर लाल से दिशा-निर्देश मांगा था. कुलपति ने अपने अधिकारियों से बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली. इसके बाद छात्रहित में परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया. कुलपति प्रो लाल ने कहा है कि परीक्षा स्थगित करने से सत्र विलंब हो सकता है. लेकिन बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जानकारी मिल रही है कि दूर-दराज के कई कॉलेजों में पानी घुस गया है. जहां परीक्षा केंद्र बनाया गया था. ऐसे में परीक्षा रद्द निर्णय अधिकारियों के सहमति के बाद किया गया है. उन्होंने कहा कि परीक्षा अगर ली जाती, तो बाढ़ के कारण विद्यार्थी को सेंटर पर आने-जाने में असुविधा होती. विद्यार्थियों की परीक्षा छूटने का डर बना रहता है. तमाम चीजों को देखते हुए परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है. स्थिति सामान्य होने के बाद परीक्षा की तिथि घोषित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है