लोगों को जुटते देख भागे, फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझायी आग प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के बघनगरी गांव स्थित एक ईंट भट्ठा कार्यालय में शनिवार की देर रात्रि ईंट भट्ठा के मुंशी के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हथियार के बल पर लूटपाट की गयी़ इसके बाद कार्यालय में आग लगा दी गयी़ मामले में ईंट-भट्ठा व्यवसायी विश्वनाथ सिंह ने सरैया पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि शनिवार की देर रात सरैया थाना क्षेत्र के बाघानगरी गांव स्थित ईंट भट्ठा कार्यालय पर बघनगरी निवासी मदन मिश्रा, उनके पुत्र मंजय मिश्रा और रंजय मिश्रा सहित अज्ञात लोग शनिवार की देर रात रात्रि प्रहरी किशोरी सिंह पर हमला कर दिया़ इसके बाद हथियार के बल पर गल्ले में ईंट बिक्री के रखे 75,000 रुपये लूट लिये. वहीं कार्यालय में आग लगा दी. मंजय मिश्रा ने रात्रि प्रहरी को आग में फेंकने की भी बात कही. इसी दौरान शोर गुल सुनकर आसपास के लोगों को जुटते देख सभी आरोपी फरार हो गये. वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि शनिवार की देर रात घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर काबू पाया. साथ ही घटनास्थल की छानबीन की गयी. वहीं ईंट-भट्ठा मालिक से मिले आवेदन के आधार पर छानबीन की जा रही है. जानकारी के अनुसार, कुढ़नी थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी विश्वनाथ सिंह की सरैया और तुर्की थाना की सीमा पर पूजा ईंट भट्ठा अवस्थित है.ईंट भट्ठा का कार्यालय सरैया थाना क्षेत्र में है और चिमनी तुर्की थाना क्षेत्र में है. ईट भट्ठा मालिक स्थानीय लोगों की जमीन एग्रीमेंट पर लेकर अपना व्यापार कर रहे थे.बघनगरी निवासी मदन मिश्रा के जमीन का एग्रीमेंट इसी माह समाप्त हो रहा है.वहीं मदन मिश्रा और उनके पुत्र संजय व रंजय मिश्रा ईंट व्यवसाय करना चाहते है.जिसको लेकर पूर्व से व्यवसाय कर रहे विश्वनाथ सिंह और मदन मिश्रा के बीच विवाद चल रहा था.हालाकि स्थानीय लोग आगलगी की घटना के बारे में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है