25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवर्तन यात्रा की तैयारी पूरी

राज्यसभा सांसद और विधायक ने तैयारियों का जायजा लिया

प्रतिनिधि, खूंटी : भारतीय जनता पार्टी की दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की परिवर्तन यात्रा 23 सितंबर को खूंटी से शुरू होगी. परिवर्तन यात्रा एक अक्तूबर तक चलेगी. इसकी तैयारी को लेकर कचहरी मैदान में रविवार को सभा आयोजित की गयी. सभा में बताया गया कि यात्रा में मुख्य रूप से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उपस्थित रहेंगे. साथ ही केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा, छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव, विधायक कोचे मुंडा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व सांसद कड़िया मुंडा, तोरपा विधायक कोचे मुंडा सहित प्रदेश के कई बड़े नेता शामिल होंगे. परिवर्तन यात्रा की तैयारी को लेकर रविवार को राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा सहित अन्य ने जायजा लिया. उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया. विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे हैं. उनके स्वागत और कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. कहा कि राज्य में पिछले पांच साल से झामुमो और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है. मतदाता आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार परिवर्तन करने का मन बना चुकी है. लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हम परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं. खूंटी में भारी संख्या में लोगों के भीड़ उमड़ेगी. संयोजक काशीनाथ महतो ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का खूंटी में भव्य स्वागत किया जायेगा. खूंटी पहुंचने पर वे सबसे पहले भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद कचहरी मैदान में कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें