रहुई( नालंदा ). रहुई प्रखंड के खिरौना गांव में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन है. जिसको लेकर सारी तैयारियां पूर्ण हो गई है. तैयारियां पूर्ण होने पर नालंदा एसपी भारत सोनी,एसडीएम, डीएसपी 2, डीएसपी लाइन,स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष, बीडीओ और सीओ ने जगह जगह पर जाकर जायज़ा लिए. इस दौरान सीएम के आगमन को लेकर हेलीपैड, सड़क मार्ग, पार्किंग स्थल,जर्जर बिजली की तार का चेंजिंग समेत की गई अन्य तैयारी का निरीक्षण किया. हालांकि रविवार को सुबह से ही शाम तक रहुई बाजार व खिरौना गांव में लाइट बाधित रहा. सीएम के आगमन से पहले ही बिजली विभाग के द्वारा जर्जर तार को हटाकर दूसरे तार को लगाया जा रहा है और यह केवल खानापूर्ति के लिए किया गया है बिना जेई की देख रेख में, जहां तहां तार अभी भी जर्जर है. सड़क पर जहां जहां गड्ढे हैं वहां पर मटेरियल गिराकर गड्ढे को भरा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है