17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा पंडालों के पास की हर गतिविधियों पर नजर रखेगी ”तीसरी आंख”

नगर थाना में रविवार को शहर स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें दुर्गा पूजा को सद्भावना के साथ संपन्न कराने के लिए रणनीति बनायी गयी

बक्सर

. नगर थाना में रविवार को शहर स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें दुर्गा पूजा को सद्भावना के साथ संपन्न कराने के लिए रणनीति बनायी गयी. सभी सदस्यों ने पुलिस को हर संभव सहयोग व प्रशासनिक निर्देशों के अनुपालन का भरोसा दिलाया. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदर सीओ प्रशांत कुमार शांडिल्य व प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडेय मौजूद थे. सबसे पहले दुर्गा पूजा को शांति के साथ संपन्न कराने के लिए सदस्यों का मंतव्य मांगा गया. इसके बाद नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने प्रशासनिक कार्य योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि सभी पूजा पंडालों के लिए लाइसेंस अनिवार्य है. इसके लिए आवेदन के साथ कम-से-कम 10 सदस्यों का मोबाइल नंबर के साथ नाम व पता देना होगा. सभी पंडालों के पास सीसीटीवी कैमरा डिस्प्ले बोर्ड के साथ अधिष्ठापित करना अनिवार्य होगा. पूजा के दौरान डीजे के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. पंडालों में प्रवेश के लिए महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग द्वार बनाना होगा. पूजा समितियों को अग्निशमन विभाग से एनओसी लेना होगा तथा प्रतिमाओं का विसर्जन 14 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक हर हाल में करना होगा. पंडाल अथवा आसपास सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले किसी तरह का कोई स्लोगन, कार्टून अथवा विचार से परहेज रखना होगा.

गलत हरकत पड़ेगी भारी : एसडीपीओ ने कहा कि शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी, ताकि हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सके. उन्होंने कहा कि सौहार्द बिगाड़ने वालों को चिन्हित कर उनकी निगाहबानी की जायेगी तथा थोड़ी गलत हरकत के बाद उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. बैठक में वार्ड पार्षद इंद्र प्रताप सिंह, मुख्य वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नियामुतलल्ला फरीदी, कांग्रेस नेता हरिशंकर त्रिवेदी उर्फ गोपाल त्रिवेदी, संजय सिंह राजनेता, रामजी सिंह के अलावा वार्ड पार्षद झब्बू राय, मिथिलेश यादव, दीपक सिंह, गणेश यादव व शशि गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें