28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone 16 Discount: 50 हजार से सस्ता यहां मिल रहा लेटेस्ट आईफोन, खरीदने को टूट पड़े लोग

Apple iPhone 16 Discount: ऐपल का नया आईफोन 16 अब भारत में बेहद कम कीमत पर उपलब्ध है. आप इस प्रीमियम स्मार्टफोन को 50,000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर आईफोन 16 पर शानदार डील मिल रही है. आइए जानते हैं इसके बारे में अधिक जानकारी-

Apple iPhone 16 Discount: ऐपल का लेटेस्ट आईफोन 16 भारत में सेल के लिए उपलब्ध है. iPhone 16 के 128GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत भारत में 79,990 रुपये है. इसके 256GB मॉडल की कीमत 89,990 रुपये है और 512GB वेरिएंट के लिए 1,09,990 रुपये खर्च करने होंगे. आप इस प्रीमियम स्मार्टफोन को अब बहुत कम कीमत पर खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर आईफोन 16 पर बेहतरीन डील्स मिल रही हैं. नये आईफोन 16 को 50 हजार रुपये से भी कम में अपना बना सकते हैं. हम बताते हैं, कैसे?

Apple iPhone 16 पर क्या ऑफर है?

iPhone 16 का 128GB, अल्ट्रामरीन कलर वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 79,900 रुपये में लिस्टेड है. इसपर बढ़िया एक्सचेंज ऑफर चल रहा है. अच्छी कंडीशन वाले iPhone को एक्सचेंज कर आप नये आईफोन 16 पर 26,250 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इससे कीमत कम होकर 53,650 रुपये होती है. इसके साथ ही, ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर फोन खरीदने पर आप 5,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ पा सकते हैं. इससे iPhone 16 की कीमत 48,650 रुपये होती है.

iPhone 16 के स्पेसिफिकेशंस कैसे हैं?

iPhone 16 के डिस्प्ले और कैमरा की बात करें, तो यह 6.1-इंच OLED डिस्प्ले के साथ आता है. यह 2556 X 1179 पिक्सल का रेजॉल्यूशन और 460 ppi का पिक्सेल डेंसिटी प्रदान करता है. iPhone 16 की एक प्रमुख विशेषता कैमरा कंट्रोल है. यह फोटो लेने या वीडियो रिकॉर्ड करने में अच्छी क्वालिटी प्रदान करता है. iPhone 16 को 48MP फ्यूजन कैमरा से लैस किया गया है, जिसमें 2x टेलीफोटो लेंस और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है. इसमें सेल्फी के लिए 12MP ट्रू-डेप्थ फ्रंट कैमरा भी मिलता है, जिसमें ƒ/1.9 अपर्चर है. फोन स्पेशियल फोटो और वीडियो कैप्चर को सपोर्ट करने में सक्षम है.

लेटेस्ट आईफोन के प्रॉसेसर और बैटरी के बारे में बात करें, तो इसमें A18 Bionic चिप द्वारा संचालित iPhone 16 ऐपल इंटेलीजेंस परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए सेकेंड जेनरेशन के 3-नैनोमीटर तकनीक का लाभ पाता है. iPhone 16 कंपनी के लेटेस्ट iOS 18 पर काम करते हुए ऐपल इंटेलीजेंस फीचर्स पेश करता है, जो मोटे तौर पर एक मुफ्त सॉफ्टवेयर अपडेट के रूप में उपलब्ध एडवांस सुविधाओं का एक सुइट है. नये आईफोन को इसमें दी गई 3,561mAh की बैटरी पावर देती है. यह IP68 रेटिंग वाला स्मार्टफोन है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षा प्रदान करने का काम करती है.

iPhone 16 Sale: आईफोन 16 सीरीज की बिक्री हो गई शुरू, ऐपल स्टोर के बाहर लगी ग्राहकों की कतार

iPhone 16 Sale: 8 मिनट में घर आयेगा आईफोन 16, इन प्लैटफॉर्म्स पर मिल रही सुविधा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें