31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : डीटी पीएंडपी ने किया ढोरी एरिया की कई माइंस का निरीक्षण

BOKARO NEWS : सीसीएल के डीटी (पीएंडपी) सतीश कुमार झा ने ढोरी एरिया की कई चालू और बंद माइंस का निरीक्षण किया.

फुसरो. सीसीएल के डीटी (पीएंडपी) सतीश कुमार झा ने रविवार को ढोरी एरिया की चालू एएडीओसीएम व एसडीओसीएम परियोजना और बंद पिछरी व अंगवाली माइंस का निरीक्षण किया. उनके साथ ढोरी के जीएम रंजय कुमार सिन्हा सहित एरिया के अधिकारी भी थे. श्री झा ने कोयला उत्पादन को लेकर नक्शा देखा और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. पिछरी माइंस में विस्थापितों व स्थानीय लोगों ने बुके देकर उनका स्वागत किया. श्री झा ने कहा कि विस्थापित, रैयत, वन विभाग व सरकार के सहयोग से चालू माइंस का विस्तार और बंद माइंस को चालू करना है. माइंस विस्तार में आ रही परेशानियों को दूर करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. बंद माइंस के चालू होने से विस्थापित, रैयत के साथ-साथ स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. विस्थापितों को आरएंडआर पॉलिसी के तहत नौकरी व मुआवजा दिया जायेगा और पुनर्वास की व्यवस्था की जायेगी. विस्थापित रैयत की भूमि के सत्यापन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से बात की जायेगी. भूमि सत्यापन में चुनाव के कारण विलंब हुआ है. बंद माइंस को चालू करने में छह से साल भर का समय लगेगा. चालू वित्तीय वर्ष में भी सीसीएल उत्पादन लक्ष्य हासिल करेगी. बंद डीआरएंडआरडी परियोजना को चालू करने की दिशा में मुख्यालय प्रबंधन ने अभी कुछ विचार नहीं किया है. लेकिन प्लान में शामिल है. जिस दिन जरूरत पड़ेगी, डीआरएंडआरडी को चालू करने के लिए प्रबंधन पहल करेगी. पिछरी के विस्थापितों ने कहा कि प्रबंधन पिछरी कोलियरी के लिए जमीन अधिग्रहण कर चुकी है. इसलिए विस्थापितों को नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास की सुविधा देते हुए माइंस को चालू किया जाये.

मौके पर ढोरी खास पीओ रंजीत कुमार, एसडीओसीएम पीओ शैलेश कुमार, कार्मिक प्रबंधक सीताराम उइके, सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, एलएंडआर आशीष अंचल, विस्थापित छत्रधारी मिश्रा, इकरामुद्दीन अंसारी, सरजू महतो, जगदीश महतो, बृजेश कुमार मिश्रा, कामेश्वर मिश्रा, रामप्रवेश मिश्रा, शक्ति मिश्रा, बजरंगी मिश्रा, संतोष दिगार, निरंजन मिश्रा, बसंत सोनी, बद्री महतो, सैनाथ दिगार, महेंद्र महतो आदि मौजूद थे.

विस्थापितों ने की नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास की मांग

ढोरी एरिया अंतर्गत बंद पिछरी कोलियरी से सटे गांव जामटांड़ में रविवार की शाम को विस्थापितों की बैठक विस्थापित नेता काशीनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई. विस्थापितों को जानकारी दिये बिना सीसीएल के डीटी पीएंडपी सतीश कुमार झा द्वारा माइंस का निरीक्षण करने पर विरोध जताया गया. श्री सिंह ने कहा कि प्रबंधन पहले रैयतों को नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास दे. इसके बाद माइंस चालू होने दिया जायेगा. मौके पर काली सिंह, निमाय सिंह, मनोज सिंह, कजली देवी, दिलचंद महतो, नरेश, देवीन मल्लाह, सत्यम मल्लाह, गोपाल मल्लाह, जीरवा देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें