हजारीबाग रोड स्टेशन समेत पूरे धनबाद मंडल में शनिवार की सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान चला. इस दौरान 852 बेटिकट यात्री पकड़े गये, जिनसे 3,58,580 बतौर जुर्माना वसूल कर उन्हें मुक्त किया गया. उक्त जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने दी.उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह से देर रात तक धनबाद रेल मंडल में मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत मंडल के विभिन्न खंडों के साथ-साथ धनबाद, गोमो, हजारीबाग रोड, पारसनाथ, चन्द्रपुरा, कोडरमा, डाल्टनगंज, चौपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में तथा ट्रेनों पर भी गहन टिकट चेकिंग की गयी. इस जांच अभियान के दौरान कुल 852 यात्रियों को पकड़े गए. पकड़े जाने वालों में बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों के नाम शामिल हैं. उनसे 03 लाख 58 हजार 580 रूपए जुर्माना वसूलकर रेल राजस्व कोष में जमा कराया गया. साथ ही उन्हें कड़ी हिदायत दी गई कि आगे से रेल में यात्रा करते समय रेल नियमों का पालन करें. चेकिंग अभियान में 162 टिकट चेकिंग कर्मियों को लगाया गया था. चेकिंग टीमों द्वारा स्टेशनों एवं विभिन्न मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग किया गया. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार ने बताया कि धनबाद मंडल द्वारा निरंतर टिकट जांच की जा रही है तथा भविष्य में भी यह जारी रहेगी. इस अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाना है ताकि वे टिकट लेकर यात्रा करें एवं उचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के कारण किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है