झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सामान्य स्नातक योग्यता संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 संपन्न हो गया. तीन पालियों में यह परीक्षा गिरिडीह जिले के 22 केंद्रों में आयोजित की गयी थी. परीक्षा की समाप्ति के बाद पत्रकार सम्मेलन में गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि शांतिपूर्ण व स्वच्छ वातावरण में जेएसएससी की परीक्षा संपन्न हो गयी. उन्होंने बताया कि गिरिडीह जिले के 22 परीक्षा केंद्रों में कुल 10559 परीक्षार्थियों की परीक्षा लेने की व्यवस्था की गयी थी. लेकिन 3665 छात्र अनुपस्थित रहे. कुल 6894 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है. परीक्षा के दूसरे दिन भी किसी जगह से कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है.
कड़ी निगरानी में परीक्षा का किया गया आयोजन
श्री लकड़ा ने बताया कि गिरिडीह जिले के सभी 22 केंद्रों को सीसीटीवी कैमरा से लैस कर दिया गया था. कैमरे के माध्यम से सीधे कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही थी. किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए एहतियात के तौर पर सीसीटीवी कैमरा के अलावे फ्रीसकिंग, जैमर, बायोमेट्रिक उपस्थिति और वीडियोग्राफी आदि की व्यवस्था की गयी थी. साथ ही शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए सभी 22 केंद्रों में केंद्राधीक्षक के अलावे केंद्र ऑब्जर्वर, स्टेटिक दंडाधिकारी, गश्ती सह उड़नदस्ता दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. पूरी पारदर्शिता एवं उच्च विश्वसनीयता को बनाये रखते हुए कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराया गया. मौके पर एसपी डॉ विमल कुमार, डीडीसी स्मृति कुमारी, डीएसओ गुलाम समदानी, डीईओ वसीम अहमद समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.मेटल ट्रंक में उत्तर पुस्तिका सील, भेजा जायेगा जेएसएससी को
इधर परीक्षा आयोजन के नोडल पदाधिकारी गुलाम समदानी ने बताया कि परीक्षा समाप्ति के बाद सभी की उत्तर पुस्तिकाएं मेटल ट्रंक में सील कर दी गयी है. सील करने के बाद इसे ट्रेजरी में जमा करने की कार्यवाई की जा रही है. बताया कि यूज्ड और अनयूज्ड ओएमआर शीट को अलग-अलग ट्रंक में पदाधिकारियों की उपस्थिति में सील किया गया है. बताया कि जेएसएससी के रांची स्थित कार्यालय के लिए 24 सितंबर को सील ट्रक भेजी जायेगी. इसके लिए दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की जा रही है. दंडाधिकारी सुरक्षा के साथ सील ट्रंक को जेएसएससी कार्यालय तक पहुंचायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है