28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चकेश्वरी गांव में पुलिस ने अवैध नशे के कारोबारियों को खदेड़ा

चिह्नित कारोबारी भाग खड़े हुए, पुलिस आरोपियों की खोजबीन में लगी

गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकेश्वरी गांव में नशे के अवैध कारोबारियों को खदेड़ा है. हालांकि इस मामले में पुलिस को कोई भी हाथ नहीं लगा. पुलिस के वाहन को देखते ही दुकानदार दुकान छोड़कर फरार हो गये. पुलिस को सूचना मिली थी कि चकेश्वरी में शाम होते ही अवैध तरीके से शराब बेचने का कारोबार किया जाता है. साथ ही ब्राउन शुगर का कारोबार भी चल रहा है. इसको लेकर पुलिस ने चिह्नित आरोपियों के ठिकाने पर छापेमारी की, जिसके बाद चिह्नित कारोबारी भाग खड़े हुए. पुलिस आरोपियों की खोजबीन में लगी है. मालूम हो कि इसके पहले भी एसपी के निर्देश पर पुलिस ऐसे तत्वों को खोजबीन में लगी है. इसी क्रम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधा दर्जन होटलों में पुलिस ने छापेमारी की थी और होटलों में अपराधिक तत्व के लोगों को नहीं बैठाने का निर्देश दिया था. इस बाबत पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, ताकि क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वाले व नशा करने लोगों पर कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें