28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माणाधीन घर का छज्जा टूटने से दो की मौत

आठ लोग घायल, एक की स्थिति गंभीर, पटना रेफर

अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र के पुरसंडा पंचायत के ऋषिडीह गांव में शनिवार देर रात गरभू पूजा कार्यक्रम के दौरान निर्माणाधीन घर का छज्जा टूट कर गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गयी. हादसे में आठ लोग घायल हो गये, जिनका इलाज किया जा रहा है. घायलों में एक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया गया गया है. अन्य घायलों का इलाज अलीगंज व जमुई के अस्पतालों में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात ऋषिडीह गांव में गरभू पूजा हो रही थी. इस दौरान वहां पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. कुछ लोग पूजा देखने को लेकर बगल में निर्माणाधीन मकान के छज्जे पर चढ़ गये. इसी दौरान अचानक छज्जा टूट कर गिर पड़ा और नीचे बैठे लोग भी उसकी चपेट में आ गये. देखते-ही-देखते पूजा का माहौल शोक में बदल गया. मौके पर चीख-पुकार मच गयी. इस घटना में जगदीश यादव उर्फ जागो यादव पिता स्व धन्नू यादव उम्र 55 वर्ष की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. ग्रामीणों ने छज्जा के मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला. आनन-फानन में घायल जद्दू यादव पिता गनौरी यादव उम्र 55 वर्ष, अशोक यादव पिता राजू यादव उम्र 42 वर्ष, राजेंद्र यादव पिता स्व छोटू यादव 42 वर्ष, बिहारी यादव पिता बुद्धू यादव उम्र 55 वर्ष, अधिक यादव पिता भूना यादव उम्र 40 वर्ष, सोनू कुमार पिता सनोज साव उम्र 19 वर्ष, चानो यादव पिता चमारी यादव उम्र 55 वर्ष, ईश्वर यादव, सुरेश यादव, तुरण यादव को अलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जमुई रेफर कर दिया. वहां इलाज के क्रम में यद्दू यादव पिता गनौरी यादव की भी मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल राजेंद्र यादव को पावापुरी हॉस्पिटल ले जाया गया, जबकि अशोक यादव का भी जमुई के निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है. घटना की सूचना पाकर सिकंदरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह, इस्लामनगर अलीगंज सीओ रंजन कुमार दिवाकर, राजस्व अधिकारी धनराज सिंह मौके पर पहुंचे व मामले की जांच पड़ताल की.

रविवार को गांव में पसरा रहा सन्नाटा

एक साथ ऋषिडीह गांव में दो लोगों की मौत व आठ लोगों के घायल हो जाने से रविवार को दिन भर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा. रविवार को किसी के घर चूल्हा तक नहीं जला. लोग दिन भर घटना को लेकर ही चर्चा कर रहे थे. पीड़ित परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही थी. लोगों ने बताया कि इसके पहले भी कई बार इस तरह की पूजा की गयी. पूजा में गांव के लोग जमा होते थे और पूजा की समाप्ति के बाद प्रसाद आदि लेकर अपने-अपने घर जाते थे. इस बार कहां चूक हो गयी और इस तरह की घटना घटित हो गयी है. घटना की सूचना पाकर पूर्वी भाग के जिला परिषद प्रतिनिधि सह पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि मनोज यादव, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मिथलेश यादव सहित अन्य प्रबुद्ध जनों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. हर संभव मदद का आश्वासन दिया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें