28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलताबाड़ी पंचायत में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का डीएम ने किया शुभारंभ, दिलायी शपथ

अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का डीएम ने किया शुभारंभ

बहादुगंज स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 के तहत जिला पदाधिकारी विशाल राज के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम रविवार को ग्राम पंचायत अलताबाड़ी पहुंची एवं स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया. मौके पर उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित ई-रिक्शा एवं पैडल रिक्शा को भी हरी झंडी दिखाकर गांव में अपशिष्ट संग्रहण कार्य के लिए विदा किया. इससे पहले प्रशासन की टीम के अलताबाड़ी पहुंचने पर आदिवासी महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर डीएम विशाल राज ने स्वच्छ भारत मिशन-लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डाला एवम स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत अलग-अलग गतिविधियों में जन भागीदारी देकर गांवों को स्वच्छ बनाने की मुहिम में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कार्यक्रम सूखा व गीला कचरे के प्रसंस्करण तथा इसके उपरांत इससे प्राप्त होने वाले मूल्य से सभी को अवगत करवाया. साथ ही स्वच्छता कार्य के लिए 30 रुपया प्रति परिवार उपयोगिता शुल्क देने का आग्रह भी किया. इससे पहले डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने अपने संबोधन में स्वच्छता ही सेवा अभियान से संबंधित अलग-अलग गतिविधियों की चर्चा की और अभियान की सफलता के लिए हरतबके के लोगों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की बात कही. संबोधन के उपरांत डीएम और डीडीसी ने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ दिलायी. इस मौके पर प्रसंस्करण इकाई के समीप ही मनरेगा द्वारा निर्मित अमृत सरोवर पर ” एक पेड़ मां के नाम ” से पौधरोपण भी किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्ता सह बीडीओ श्रीति कुमारी, बीडीओ सुरेंद्र तांती, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी अलेंदु कुमार, स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक हिमांशु कुमार, मुखिया सुकारू लाल, पूर्व जिला पार्षद शकील अख्तर राही सहित दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें