22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू के दो संभावित भर्ती, वार्ड में कुल नौ मरीजों का चल रहा इलाज

जिले में डेंगू संक्रमण अब अपना रौद्र रूप अख्तियार करने लगा है. मुंगेर के शहरी क्षेत्र के अतिरिक्त अब जिले के कई प्रखंडों में भी डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं.

प्रतिनिधि, मुंगेर. जिले में डेंगू संक्रमण अब अपना रौद्र रूप अख्तियार करने लगा है. मुंगेर के शहरी क्षेत्र के अतिरिक्त अब जिले के कई प्रखंडों में भी डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. मुंगेर शहर में जहां मकससपुर और बीचागांव क्षेत्र डेंगू को लेकर हॉट स्पॉट बन गया है. वहीं जिले के जमालपुर और हवेली खड़गपुर में भी डेंगू के सर्वाधिक मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच रविवार को सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में दो संभावित मरीजों को भर्ती किया गया, जबकि रविवार तक अस्पताल के डेंगू वार्ड में 9 मरीजों का इलाज चल रहा है. इधर, जिले में डेंगू संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ अस्पताल के ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की डिमांड भी बढ़ गयी है. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. रमण कुमार ने बताया कि अस्पताल में रविवार को डेंगू संभावित 2 नये मरीज भर्ती हुए. जिसमें हसनगंज निवासी 26 वर्षीय रंजन कुमार और डीह निवासी 28 वर्षीय विकास कुमार को तेज बुखार और एनएस वन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के बाद भर्ती किया गया. दोनों मरीज का प्लेटलेट्स 45 हजार से कम है. जिसका सैंपल एलाइजा जांच के लिये भेज दिया गया है. हलांकि एक विकास कुमार के परिजन उसे लेकर चले गये. जिसका इलाज संभवत किसी निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीं डेंगू वार्ड में पुरानीगंज निवासी कोमल कुमारी, मकससपुर निवासी मिस्टी सिन्हा, लल्लूपोखर निवासी अनिमेष कुमार, फौजदारी बाजार निवासी रामचन्द्र प्रसाद, मिल्कीचक निवासी महेश कुमार, मिर्जापुर निवासी प्रीतम कुमार तथा तौफिर निवासी दिवेश कुमार के अलावा रविवार को एडमिट हुए दो नए मरीज इलाजरत हैं.

जिले में अबतक मिल चुके हैं डेंगू के कुल 20 कंफर्म मरीज

जिले में वैसे तो डेंगू संक्रमण अगस्त माह के आरंभ से ही शुरू हो गया है. जिसके कारण एलाइजा जांच में लगातार डेंगू के पॉजिटिव मरीज पाये जा रहे हैं. जबकि शनिवार को डेंगू विस्फोट के बाद जिले में एलाइजा पॉजिटिव डेंगू के कुल कंफर्म मरीजों की संख्या 20 हो गयी है. बता दें कि शनिवार को जहां 10 मरीजों के एलाइजा जांच में डेंगू के 5 पॉजिटिव पाये गये. वहीं इससे पहले 16 सितंबर को 8 मरीजों के एलाइजा जांच में डेंगू के 4 पॉजिटिव मरीज पाये गये थे.

शहर का मकससपुर व बीचागांव बना हॉट

स्पॉट

मुंगेर. जिले में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच मुंगेर शहर के अतिरिक्त जिले के अन्य प्रखंडों में भी डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके कारण मुंगेर शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र का मकससपुर और बीचागांव डेंगू का हॉट स्पॉट बन गया है. वहीं जिले के जमालपुर और हवेली खड़गपुर में भी अबतक डेंगू के सर्वाधिक मरीज मिल चुके हैं. बता दें कि शहर के मकससपुर और बीचागांव में जहां अबतक डेंगू के 2 कंफर्म और 9 संभावित मरीज मिल चुके हैं. वहीं जमालपुर में अबतक डेंगू के दो कंफर्म और 4 संभावित तथा हवेली खड़गपुर में अबतक डेंगू के दो कंफर्म और 5 संभावित मरीज मिल चुके हैं. जबकि मुंगेर के मकससपुर की एक डेंगू संभावित महिला मरीज की मौत सितंबर माह में ही हो चुकी है.

सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में बढ़ा प्लेटलेट्स का डिमांड

मुंगेर. जिले में डेंगू के बढ्ते मामलों के बीच अब सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में भी प्लेटलेट्स की डिमांड बढ़ गयी है. ब्लड बैंक में केवल चार दिनों में ही कुल 35 यूनिट प्लेटलेट्स दिया गया है. ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैजुद्दीन ने बताया कि सिनियर टेक्नीशियन संजय कुमार द्वारा 19 से 22 सितंबर के बीच कुल 55 यूनिट प्लेटलेट्स तैयार किया गया है. जिसमें से चार दिनों में कुल 35 यूनिट प्लेटलेटस मरीजों को दिया गया है. इसमें मुंगेर जिला के अतिरिक्त खगड़िया और लखीसराय जिले के भी कई मरीज शामिल हैं.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें