28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरेलू विवाद में पुत्र ने पिता को सड़क पर पटक हत्या कर दी

घरेलू विवाद में पुत्र ने पिता को सड़क पर पटक कर हत्या कर दी. मृतक गोपालपुर थाना के तिनटंगा करारी का मनोहर मंडल है

घरेलू विवाद में पुत्र ने पिता को सड़क पर पटक कर हत्या कर दी. मृतक गोपालपुर थाना के तिनटंगा करारी का मनोहर मंडल है. मृतक के पुत्र ओम प्रकाश मंडल के बयान पर गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. ओमप्रकाश मंडल ने गोपालपुर थाना की पुलिस को बताया कि मेरा बड़ा भाई नवल किशोर मंडल व उसकी पत्नी अन्नु देवी घर पर लड़ाई झगड़ा कर रहा था. उस वक्त वह दूसरे घर पर था. मेरे पिता मनोहर मंडल गंगा नदी से स्नान करके घर पर आये. मेरे पिता ने लड़ाई झगड़ा करने से मना कर दिया. गुस्सये मेरे भाई व उसकी पत्नी ने पिता के साथ गाली गलौज व हाथापाई करने लगे. मेरा बड़ा भाई ने मेरे पिता को उठा कर सड़क पर पटक दिया, जिससे पिता का सिर फट गया और खून बहने लगा. इसके बाद पति पत्नी फरार हो गए. उसी वक्त मैं घर पहुंचा तो पिता को टोटो पर लाद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर इलाज के लिए पहुंचाया. सीएचसी में इलाज के दौरान मेरे पिता की मौत हो गयी. सुबह से ही बड़ा भाई छोटे भाई प्रिंस कुमार व बहन से झगड़ा कर रहा था. मेरा बड़ा भाई नवल किशोर मंडल जान मारने की नीयत से मेरे पिता के साथ मारपीट की. गोपालपुर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.

बाढ़ के पानी में गिर कर मासूम की मौत

शाहाबाद में रविवार की अल सुबह एक ढाई साल की बच्ची की मौत हो गयी. मृत बच्ची की पहचान शाहाबाद के विलास मंडल की ढाई वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में हुई है. मां माखो देवी ने बताया कि रात में पानी से बचने के लिए मचान बनाया था. दिनभर पानी से बचाव पेट के जुगाड के लिए जद्दोजहद करते रहे. रात में थकावट की वजह से नींद लग गयी. बेटी भी गहरी नींद में सो गयी. कब पानी में गिर गयी पता नही चला. सुबह के करीब तीन बजे नींद टूटी, तो बेटी को नही पाया.

डेंगू पीड़ित लोजपा प्रखंड अध्यक्ष से मिले सांसद

लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार को पिछले दिनों डेगू बुखार आने पर इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था. सुधार होने के बाद घर लौटने पर बांका सांसद गिरधारी यादव घर पहुंच कर मुलाकात की व जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें