13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News :नाबालिग लड़की की स्कूटी से मिली चार लीटर देसी शराब

रविवार को पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को स्कूटी से चार लीटर देसी चुलाई शराब लेकर जाते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. घटना सोनकी थाना क्षेत्र के महापाड़ा की है.

सदर.

इलाके में बढ़ते अपराध के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. रविवार को पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को स्कूटी से चार लीटर देसी चुलाई शराब लेकर जाते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. घटना सोनकी थाना क्षेत्र के महापाड़ा की है.

पुलिस की गश्ती टीम ने शक के आधार पर लड़की को रोका. तलाशी लेने पर स्कूटी के अंदर छिपाकर रखी गई शराब बरामद की. लड़की की पहचान पतौर थाना के निमहा निवासी के रूप में हुई. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लड़की नाबालिग है. उसकी उम्र 18 साल से कम बतायी जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तस्करी के इस गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह नाबालिग किसके इशारे पर शराब तस्करी लिप्त थी. नाबालिग बच्चों को अपराध की दुनिया में धकेलने वाले लोग कानून से बच नहीं सकते. इस संबंध में सोनकी थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा है कि नाबालिगों को किसी भी प्रकार के आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल करना गंभीर अपराध है. तस्करी मामले में गिरफ्तार नाबालिग को किशोर न्याय अधिनियम के तहत पेश किया जाएगा. आगे की कार्रवाई के तहत मामले से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है. जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ने के लिए छापेमारी की जायेगी.

36 लीटर नेपाली शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

जाले.

देउरा-बंधौली पंचायत स्थित धमाद गांव से रविवार को दिवा गश्ती के दौरान एसआइ कफिल अहमद के नेतृत्व में पुलिस बल ने 36 लीटर नेपाली देसी सोफिया शराब बरामद की. साथ ही तस्कर सुशील सहनी की पत्नी डोमनी देवी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि तस्कर पर मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को महिला तस्कर को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें