31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुब्रत की जमानत पर शुभेंदु ने कसा तंज

मवेशी तस्करी के मामले में सीबीआइ के बाद इडी द्वारा दर्ज किये गये मामले में भी बीरभूम के तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल को अदालत से जमानत मिल गयी है.

कहा- अति उत्साहित होने की जरूरत नहीं है, केंद्रीय एजेंसी जमानत खारिज करने का आवेदन करेगी, तब क्या होगा?

हल्दिया. मवेशी तस्करी के मामले में सीबीआइ के बाद इडी द्वारा दर्ज किये गये मामले में भी बीरभूम के तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल को अदालत से जमानत मिल गयी है. तृणमूल नेता को जमानत मिलने के बाद ही मंडल के समर्थकों में उत्साह है.

इसी बीच, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने उनके उत्साह पर तंज कसा है. रविवार को नंदीग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने मंडल की जमानत पर कहा कि “अति उत्साहित होने की जरुरत नहीं है. यदि केंद्रीय जांच एजेंसी जमानत खारिज को लेकर अदालत में आवेदन करे, तब क्या होगा, कहां जायेंगे? तृणमूल के नेताओं द्वारा प्रयोग किये भाषाओं से ही उनकी शिक्षा-दीक्षा के बारे में पता चल जाता है. वह कह रहे हैं कि ‘बाघ लौट आया है’. क्या उन्हें शर्म भी नहीं आती है? बीरभूम में जिलेटिन के छड़ों की बरामदगी का मामला याद है न. केंद्रीय जांच एजेंसी के रडार पर राजनीति से जुड़े लोग भी हैं.” इस दिन नंदीग्राम भूमि उच्छेद कमेटी द्वारा किये गये आंदोलन में मारे जाने वाले निशिकांत मंडल को लेकर नंदीग्राम में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी, जिसमें भाजपा नेता अधिकारी भी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें