रांची. पारा ओलिंपिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में रविवार को खेलगांव के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में पारा थ्रो बॉल नेशनल टूर्नामेंट का उदघाटन बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भविष्य में बीसीसीएल ऐसे आयोजन को प्रायोजित कर गौरान्वित महसूस करेगा. उन्होंने कहा कि सामान्य लोगों के लिए दिव्यांगजन तभी बेचारा है जब तक ये उनके योग्यता और हुनर से रूबरू नहीं होते. टूर्नामेंट के पहले दिन झारखंड के दोनों वर्गों की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की और अगले चरण में जगह बनायी. वहीं उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, तमिलनाडु और राजस्थान को प्रथम चरण में एक जीत और एक हार का सामना करना पड़ा. पारा थ्रो बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की निदेशक निर्मला रावत ने कहा कि अगर सरकार का साथ मिले तो अगले ओलिंपिक में हम भी पदक ला सकते हैं. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राहुल मेहता, मुकेश कंचन, जगदीश सिंह जग्गू, कमल कुमार अग्रवाल, राकेश तिवारी, सरिता सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है