संवाददाता, पटना बिहार राज्य फार्मेसी काउंसिल की कार्यकारिणी समिति की ओर से फार्मेसी काउंसिल में निबंधित ए सीरीज के लगभग 543 निबंधनों की जांच के बाद रद्द करने का निर्णय लिया गया. यह फैसला काउंसिल के अध्यक्ष प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. फार्मेसी काउंसिल के निबंधक रंजीत रंजन द्वारा इस संबंध में अखबारों में आम सूचना प्रकाशित की गयी है. कार्यकारिणी सदस्य अर्जेश श्रीवास्तव ने बताया कि ए सीरीज के निबंधनों को पहले झारखंड फार्मेसी काउंसिल की ओर से रद्द की गयी थी, जिसे सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद बिहार में भी जांच के उपरांत रद्द करने का फैसला लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है