17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Atishi Video: पदभार संभालते ही आतिशी को याद आई भरत जी की खड़ाऊं, अरविंद केजरीवाल को बताया राम

Atishi Video: आतिशी ने दिल्ली की 8वीं मुख्यमंत्री का प्रभार संभाल लिया है. इस अवसर पर उन्होंने रामायण का जिक्र किया और अरविंद केजरीवाल को राम बता दिया.

Atishi Video: आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने सोमवार को दिल्ली की 8वीं मुख्यमंत्री का प्रभार संभाला. उन्होंने शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस अवसर पर आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और रामायण के कुछ अंश का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह भरत जी ने खड़ाऊं रखकर सिंहासन संभाला था. ठीक उसी तरह मैं सीएम की कुर्सी संभाल रही हूं. इस दौरान उनके बगल में एक खाली कुर्सी भी दिखी. उन्होंने कहा कि ये कुर्सी केजरीवाल की वापसी तक इसी कमरे में इसी तरह रहेगी. कुर्सी को केजरीवाल का इंतजार रहेगा.

आतिशी ने कहा कि मेरी मन की व्यथा वहीं है जो भरत जी की थी जब राम जी 14 वर्षों के लिए वनवास गए थे. इस दौरान भरत जी को शासन संभालना पड़ा था. जिस तरह भरत जी ने खड़ाऊं रखकर शासन संभाला, उसी तरह आने वाले चार महीने के लिए मैं दिल्ली सरकार चलाऊंगी. बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वे अरविंद केजरीवाल पर कीचड़ उछालने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि जबतक दिल्ली वाले उनकी ईमानदारी साबित नहीं करते वो कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. दिल्ली के लोग दोबारा केजरीवाल को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाएंगे.

अब दिल्ली विधानसभा का सत्र 26 और 27 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. आतिशी ने केजरीवाल सरकार में उनके पास रहे 13 विभागों का प्रभार अपने पास रखा है जिनमें शिक्षा, राजस्व, वित्त, बिजली और पीडब्ल्यूडी शामिल हैं. उन्होंने प्रभार संभालने के बाद कहा कि अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देकर राजनीति में गरिमा की मिसाल कायम की है. बीजेपी ने उनकी छवि बिगाड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.

Read Also : Arvind Kejriwal Rally : अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत से पूछे 5 सवाल, कहा- क्या रिटायरमेंट का नियम मोदी पर लागू नहीं होता

किसके पास कौन सा मंत्रालय है जानें

नए मंत्रिमंडल में आतिशी के बाद सबसे अधिक आठ विभाग सौरभ भारद्वाज के पास हैं जिनमें स्वास्थ्य, पर्यटन, कला और संस्कृति शामिल हैं. मंत्रिमंडल में पहली बार शामिल हुए मुकेश अहलावत के पास श्रम, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, रोजगार और भूमि व भवन विभाग हैं. गोपाल राय को विकास, सामान्य प्रशासन, पर्यावरण और वन विभाग दिया गया है जो उनके पास केजरीवाल सरकार में पहले भी थे. परिवहन, गृह, प्रशासनिक सुधार, महिला एवं बाल विकास विभाग कैलाश गहलोत के पास बरकरार हैं.

आतिशी के पास नयी पहलों की लंबी सूची

आतिशी की अगुवाई वाले नए मंत्रिमंडल के सामने फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अगले कुछ महीनों में शुरू की जाने वाली कई परियोजनाएं, योजनाएं तथा नयी पहलों की लंबी सूची है.
(इनपुट पीटीआई)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें