विष्णुगढ़.
उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौथा में सोमवार को छात्र-छात्राओं के बीच झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा उपलब्ध कराये गये करीब चार हजार कॉपी का वितरण किया गया. मुखिया प्रतिनिधि धनेश्वर यादव मुख्य अतिथि व विद्यालय के ब्रांड एंबेसडर भुनेश्वर प्रसाद यादव विशिष्ट अतिथि थे. मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि शिक्षा ही विकास और समृद्धि की कुंजी है. परिवार, समाज, राज्य और देश की प्रगति शिक्षा के माध्यम से ही संभव है. ब्रांड एंबेसडर ने कहा कि अनुशासित रह कर शिक्षा ग्रहण करना विद्यार्थियों का कर्तव्य है. समारोह को विद्यालय प्रबंधन समिति के निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप यादव, नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक यादव, प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार रवि आदि ने भी संबोधित किया. इस दौरान कक्षा एक व दो के छात्र-छात्राओं को तीन-तीन, कक्षा तीन से पांच के छात्र-छात्राओं को पांच-पांच और कक्षा छह से दस तक के छात्र-छात्राओं के बीच दस-दस कॉपी वितरित किया गया. इस दौरान शिक्षिका मीनू कुमारी, स्वाती सुमन व सुशीला कुमारी, शिक्षक सतीश कुमार, महेंद्र प्रसाद यादव, अनूप कुमार, विपस के पूर्व अध्यक्ष जगरनाथ यादव, राकेश यादव उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है