13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train: बिहार में 15 जोड़ी ट्रेनें रहेगी कैंसिल, डायवर्ट रूट से चलेगी 11 जोड़ी ट्रेनें, जानें लेटेस्ट अपडेट

Bihar Train: मंगलवार 24 सितंबर को बिहार के जमालपुर से होकर गुजरने वाली 15 जोड़ी ट्रेनें कैंसिल रहेगी, जबकि 11 जोड़ी ट्रेनें डायवर्टेड रूट से चलेगी.

Bihar Train: मंगलवार 24 सितंबर को बिहार के जमालपुर से होकर गुजरने वाली 15 जोड़ी ट्रेनें कैंसिल रहेगी, जबकि 11 जोड़ी ट्रेनें डायवर्टेड रूट से चलेगी. मुख्यालय मालदा द्वारा सोमवार की संध्या जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि वहीं सात ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया जायेगा.

इन ट्रेनों को मंगलवार को किया गया है कैंसिल

  • 13420 डाउन मुजफ्फरपुर-भागलपुर एवं 13419 अप भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस
  • 13402 डाउन दानापुर-भागलपुर एवं 13401 अप भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 15554 डाउन जयनगर-भागलपुर एवं 15553 अप भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस
  • 13015 अप हावड़ा-जमालपुर एवं 13016 डाउन जमालपुर-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस
  • 13333 अप दुमका-पटना एवं 13334 डाउन पटना-दुमका एक्सप्रेस
  • 13235 अप साहिबगंज-दानापुर एवं 13236 डाउन दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 05573 अप सरायगढ़-देवघर एवं 05574 डाउन देवघर-सरायगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस
  • 03633 अप देवघर-जमालपुर एवं 03634 डाउन जमालपुर-देवघर पैसेंजर
  • 05415 अप साहिबगंज-जमालपुर एवं 05416 डाउन जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर
  • 03405 अप भागलपुर-जमालपुर एवं 03406 डाउन जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर
  • 04508 डाउन जमालपुर-रामपुरहाट एवं 03459 अप भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर
  • 03460 डाउन जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर एवं 05405 अप रामपुरहाट-साहिबगंज पैसेंजर
  • 03433 आप जमालपुर-किऊल एवं 03434 डाउन किऊल-जमालपुर पैसेंजर
  • 03786 डाउन देवघर-गोड्डा एवं 03785 अप गुड्डा-देवघर पैसेंजर
  • 03444 डाउन भागलपुर-हंसडीहा एवं 03443 अप हंसडीहा-भागलपुर डेमू ट्रेन

मंगलवार को डायवर्टेड रूट से चलेगी ट्रेनें

  • 13413 अप बालूरघाट-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस को कटिहार-मुंगेर-जमालपुर-किऊल के रास्ते
  • 15619 अप गया-कामाख्या एक्सप्रेस को किऊल-जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते
  • 13023 अप हावड़ा-गया एक्सप्रेस को आसनसोल-झाझा-किऊल के रास्ते
  • 13484 डाउन बठिंडा-बालूरघाट फरक्का एक्सप्रेस जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते
  • 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस किऊल-झाझा-आसनसोल-वर्धमान के रास्ते
  • 13242 डाउन राजेंद्रनगर-बांका एक्सप्रेस किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका के रास्ते
  • 13241 अप बांका-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस बांका-जसीडीह-झाझा के रास्ते
  • 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस झाझा-जसीडीह-बांका-भागलपुर के रास्ते
  • 12367 अप भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस भागलपुर-बांका-जसीडीह-झाझा के रास्ते
  • 15657 डाउन दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल किऊल-जमालपुर-मुंगेर कटिहार के रास्ते
  • 15658 अप कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल कटिहार-मुंगेर-जमालपुर के रास्ते
  • 12335 अप भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस भागलपुर-बांका-जसीडीह-झाझा के रास्ते
  • 03483 अप भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस भागलपुर-बांका-जसीडीह-झाझा के रास्ते
  • 20501 अप अगरतला-आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस कटिहार-मुंगेर-जमालपुर-किऊल के रास्ते
  • 18185 टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस जसीडीह-दुमका के रास्ते
  • 18186 डाउन गोड्डा-टाटा एक्सप्रेस दुमका-जसीडीह के रास्ते
  • 22406 डाउन आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस किऊल-जसीडीह-बांका के रास्ते
  • 22405 अप भागलपुर आनंद विहार-गरीब रथ एक्सप्रेस बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल के रास्ते
  • 15619 अप गया-कामाख्या एक्सप्रेस जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते
  • 13416 डाउन पटना-मालदा टाउन एक्सप्रेस किऊल-जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते
  • 03414 डाउन नई दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल एक्सप्रेस किऊल-जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते
  • 14003 अप मालदा टाउन-दिल्ली वीकली एक्सप्रेस कटिहार-मुंगेर-जमालपुर के रास्ते

Also Read: श्याम रजक बने जदयू के राष्ट्रीय महासचिव, नीतीश कुमार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

इन ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट

  • 13071 अप हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस भागलपुर तक ही चलेगी और जमालपुर नहीं आयेगी
  • 13072 डाउन जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस जमालपुर के बजाय भागलपुर से हावड़ा के लिए खुलेगी
  • 13409 अप मालदा टाउन-किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस जमालपुर नहीं आएगी और सुल्तानगंज तक ही चलेगी
  • 13410 डाउन किऊल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस जमालपुर के बजाय सुल्तानगंज से ही मालदा टाउन के लिए रवाना होगी
  • 03431 अप साहिबगंज-जमालपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन जमालपुर नहीं आएगी और भागलपुर तक ही चलेगी
  • 03432 डाउन जमालपुर-साहिबगंज मेमू पैसेंजर ट्रेन जमालपुर के बजाय भागलपुर से ही साहिबगंज के लिए रवाना होगी
  • 05407 अप रामपुरहाट-गया पैसेंजर साहिबगंज तक ही चलेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें