12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : जिले के 193 स्कूलों को मिलेगा ‘पीएम श्री’ का दर्जा

'पीएम श्री' योजना के तहत जिले के प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों को राष्ट्रीय स्तर का स्कूल बनाने के लिए जिले के 193 स्कूलों का चयन किया गया है

संवाददाता, पटना

”पीएम श्री” योजना के तहत जिले के प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों को राष्ट्रीय स्तर का स्कूल बनाने के लिए जिले के 193 स्कूलों का चयन किया गया है. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से चयनित 193 स्कूलों की सूची तैयार कर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को सौंप दिया है. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार पीएम श्री पोर्टल पर स्कूल की अद्यतन स्थिति की जानकारी अपलोड करने के बाद ही 193 स्कूलों का चयन किया गया है. पीएम श्री स्कूल के लिए चयनित किये गये स्कूलों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था बहाल करने के लिए बच्चों को उनकी दक्षता के अनुरूप शिक्षण कार्य किया जायेगा यह विद्यालय उच्च गुणवत्ता की शिक्षा व बेहतर शैक्षणिक परिवेश के साथ-साथ अपने क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के लिए भी आदर्श विद्यालय के रूप में परिभाषित होंगे.

पीएमश्री स्कूलों की ये होंगी विशेषताएं

पीएम श्री स्कूलों को हरित उर्जा से परिपूर्ण विद्यालय के रूप में विकसित किया जायेगा. स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सौर उर्जा, अपशिष्ट, जैविक खेती, प्लास्टिक मुक्त आदि अवधारणाओं को विकसित किया जायेगा. इन विद्यालयों में कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, गणित लैब में आधुनिक सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. इसके साथ ही पुस्तकालय भी सुसज्जित किये जायेंगे. पीएम श्री के लिए चयनित विद्यालयों में प्रयोगात्मक, समेकित, खेल आधारित, खोज आधारित, जिज्ञासा आधारित शिक्षण कार्य किये जायेंगे. यहां प्रत्येक विद्यार्थियों की कक्षा के अनुरूप दक्षताओं के लिए निर्धारित लर्निंग आउटकम पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.

कोट : शिक्षा के स्तर में होगा सुधार

जिन स्कूलों का पीएम श्री योजना के अंतर्गत चयन किया गया है मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय सुविधाएं प्रदान की जायेंगी. इस पर होने वाला सारा खर्च भारत सरकार द्वारा किया जायेगा. इससे शिक्षा के स्तर में सुधार होगा.

– संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें