पालोजोरी . दुमका सांसद नलिन सोरेन सोमवार को पालोजोरी के झामुमो कार्यालय पहुंचे, जहां जेएमएम नेताओं व कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया. सांसद सारठ जाने के क्रम में कुछ समय के लिए पालोजोरी झामुमो कार्यालय में रुके. मौके पर पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितिकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू, झामुमो नेता परिमल सिंह, जिप सदस्य मिसिर हांसदा, इश्तियाक मिर्जा, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम, अब्दुल सत्तार सहित अन्य लोगों ने सांसद का स्वागत फूलमाला व बुके देकर किया. कार्यक्रम के दौरान नरसिंह मुर्मू व परिमल सिंह ने सांसद से डीएमएफटी मद से बनी योजनाओं की जांच की मांग उठायी. पार्टी नेताओं व अन्य लोगों ने योजनाओं में हुई गड़बड़ी से अवगत कराया. झामुमो नेताओं ने कहा कि आज भी क्षेत्र के दर्जनों ऐसे गांव हैं, जहां पुल पुलिया व सड़क की घोर कमी है. इसलिए उन जगहों के लिए सड़कें बनें. सांसद ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता से मिले प्यार व स्नेह की बदौलत ही वे सांसद बने हैं. जनता के सभी अपेक्षाओं व आशा को पूरा करने में वे पूरे मन से जुटे हुए हैं. वहीं कहा कि जो भी समस्याएं हैं और जरूरी योजनाओं की सूची उन्हें संगठन या अन्य माध्यमों से उपलब्ध करायी जायेगी. सभी को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा. मौके पर काफी संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है