शंभुगंज. थाना क्षेत्र के बैदपुर गांव में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई पर वृद्ध मां को कमरे में बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाते हुए थाना में लिखित शिकायत की है. साथ ही अपनी मां को बंधक से मुक्त कराते हुए दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. जानकारी के अनुसार उक्त गांव के कामेश्वर प्रसाद मंडल को तीन पुत्र सत्यम कुमार सिंह, पुरुषोत्तम कुमार सिंह और धनंजय कुमार वर्मा है. कामेश्वर प्रसाद मंडल शिक्षक थे. उनके सेवानिवृत होने के बाद कुछ ही दिन में उनकी मौत हो गयी. जिसके बाद पेंशन की राशि उनकी पत्नी यशोदा देवी को मिलना शुरू हो गया. वृद्ध महिला अपने बड़े पुत्र सत्यम कुमार सिंह के पास रहने लगी और पेंशन की राशि उसे ही देने लगी. इसी बीच दूसरे पुत्र पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने मारपीट करते हुए वृद्ध महिला का आंख जख्मी कर दिया था. इसके बाद भी वृद्ध महिला का इलाज उसके बड़े पुत्र सत्यम कुमार सिंह के द्वारा कराया गया. अब महिला को दूसरे पुत्र ने जबरन अपने घर ले जाकर कमरे में कैद कर बंधक बनाकर रखा है. वहीं आरोपी पुरूषोत्तम कुमार सिंह ने बताया की मां सबकी है, वो भी अपने पास रखकर मां का सेवा करेंगे. उधर अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि बैदपुर गांव में वृद्ध महिला के बंधक बनाकर रखने के मामले में पेंशन की राशि को लेकर विवाद है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है