प्रतिनिधि,उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज अनुमंडल के मंजौरा ओपी दुर्गा मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें मंजौरा ओपी क्षेत्र के लोग शामिल हुए. एसडीपीओ अविनाश कुमार के उपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता एसडीएम एसजेड ने की. एसडीएम ने कहा कि दुर्गा पूजा सौहार्दपूर्ण वातावरण मनाये. इस दौरान एसडीएम ने कहा कि आयोजन कमेटी के सदस्यों को मेला लगाने की अनुमति लेना अनिवार्य होगा, वही मेले में डीजे बजाने पर पूर्णत पाबंदी रहेगी. जिस किसी भी मेला स्थल पर डीजे बजाया जायेगा तो वहां के आयोजन कमेटी पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जायेगी. वही मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लीलता पर पाबंदी रहेगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अश्लीलता प्रस्तुत करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. एसडीएम ने आयोजन कमेटी से कहा कि मेला स्थल पर बने पंडाल एवं मंदिर में रौशनी की समुचित व्यवस्था होना अनिवार्य है. विधि व्यवस्था बनाये रखने में कमेटी के सदस्यों को सहयोग करने की अपील की. मौके पर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि सभी मेला स्थलों पर चप्पे-चप्पे में दंडाधिकारी के अलावा पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों को तैनात किया जायेगा. सभी मेला स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे, जिससे मेला में अशांति फैलाने वाले एवं असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जायेगी. मौके पर सीओ हरिनाथ राम, बिहारीगंज थानाध्यक्ष अमित रंजन, मंजौरा पुलिस कैंप प्रभारी मुरलीधर पासवान,जिप प्रतिनिधि अजय शंकर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सिकंदर अंसारी, मनोज रजक, मिथिलेश राम, रमेश मंडल, चंदन कुमार,नवल किशोर मेहता,गोनर पासवान,पवन मेहता,बेचन साह, आजाद अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है